*बेवजह दिल पे बोझ ना भारी रखिये*
*जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी रखिये*-
*खुद को चुनते हुए दिन सारा गुज़र जाता है*
*फिर हवा शाम की चलती है तो बिखर जाते हैं*-
*जबाब रखे रखे सवाल हो गए*
*अब तो खुद से मिले कोई साल हो गये*-
*अजब तमाशे है दुनिया मे*
*साहब*
*कोड़ीयो में इज्ज़त ओर करोड़ो में कपड़े बिकते हैं*-
*खुद पुकारेगी मंजिल तो ठहर जाऊँगा*
*साहब*
*वरना खुद्दार मुसाफ़िर हु, गुजर जाऊंगा*-
*आंधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा*
*साहब*
*उस दिए से पूछना मेरा पता मिल जाएगा*-
*जो हमारी आड़ में रोड़ पर करते थे*
*वो आज हमें रोड़ पार करना सिखा रहे है*-
*आपके ही नाम से जाना जाता हूँ "पापा" भला*
*इससे बड़ी शोहरत क्या होगी मेरे लिए*
#__गुरु__👑💫
*Happy Father's Day* 🙏-
*जमाना कुछ भी कहे उसका एहतराम ना कर*
*जिसे जमीर ना माने उसे सलाम ना कर*-
*ये इत्र की शीशियां तो यूँ ही इतराती हैं खुद पर*
*रिश्ते तो आप जैसे भाईयो से महकते हैं*-