मस्ती मज़ा उलहाना सब बड़ा मीठा लगता है।
दोस्तों के साथ रहना अच्छा लगता है।
यहां न गुरूर की कोई जगह ,
न ही रूठने की कोई वजह।
बस दोस्ती निभाना अच्छा लगता है।
-
हम जिसे मानते हैं वह धर्म है तु
हम शायर हैं तो हमारी ... read more
गम और खुशियों का ये सिलसिला।
यही तो ज़िन्दगी है।
ले कर मुस्कान चेहरे पर ज़िन्दगी के साथ चलना तू,
यही रब की बंदगी है।
-
देख लिया देवी माता के स्वरूपों को,
वेद और पुराणों में।
देख लिया आदि शक्ति के रूपों को,
मंदिरों के प्रांगणों में।
एक बार देख लें यदी सब,
उन्हें हर घर के आंगन में।
पूजे यदि उन्हें देकर प्रेम और सम्मान ।
तो देश बन जाए बैकुंठ के समान ।
-
थी तू सूरज मेरे आंगन की,
आज चांद बनी तू अपने साजन कि।
ये रीत भी कितनी दुख दाई है।
आज मेरी बेटी की बिदाई है।-
कोई ना पूछा करे,
कोई ना कहे।
दिल वहीं बस ठहरे,
दिल तो सह न पाए।
वैदिक मंत्र की ध्वनी,
जलती हुई वो पवित्र अग्नी।
ले जाती है दूर उसे,
खून से सींचा है जिसे।
आंसूओं के संग नए जीवन की बधाई।
बाबुल से बेटी की बिदाई।
थी जो कभी सूरज इस आंगन की,
आज चांद बनी अपने साजन की।
है सब कुछ वैसा ही,
बस वो है नहीं।
रीत तो जगत की है यही,
आंसूओं के संग नए जीवन की बधाई।-
हो जब कभी दिल दूर तुमसे।
दिल मचलता घबराता है,
जब होती दूर तुम हमसे।
-
मिली एक बूढ़ी मां मंदिर के बाहर,
कहा की बेटे ने घर से निकाल दिया है।
मैंने कहा बेटा ज़रूर कर्म फल भोगता फिरेगा।
करने लगी माता भवानी को वो नमस्कार,
बेटे को लंबी उम्र मिले यही है मेरी दुआ।
बोली, मेरी उमर भी मेरे बेटे को दे देना,
हे भवानी मेरा बेटा दुनिया का हर सुख भोगेगा।
अश्क की धारा ही थी और कुछ ना था,
पुत्र चाहे हो जैसा भी,
पर वो तो है उसकी माता ।-
सब नज़रों का ही तो खेल है,
इन्हीं नज़रों से दुनिया का सब मेल है।
हो नज़रिया अगर बुरा,
तो मंदिर में पत्थर की मूर्ति दिखती है।
हो अगर नज़रों में लिहाज़,
तो तवायफ में भी देवी दिखती है।
-
Looking at her curves,
I was out of my sense.
I knew infinity she loves,
But the emotion was dense.
Changes in the body,
Brought us closer.
The mind was dirty,
As she came more nearer.
She asked a gift,
There was a lift.
I saw into her eyes,
Filled with innocence.
And the devil dies,
Ending the existence.
With sweet talks,
The love was at sight.
This was the tale of that night .-
Love is the dedication,
Fantasies are the lust.
For the existence,
Both are the must .
-