कुछ अनकहे एहसास
जहन में... हमेशा रहते हैं
तू जिंदा है मरा नहीं
हमेशा यही कहते हैं
-
खुशहाली में चार दुख में दो पल की है।
I'm on Instagram as @yadavtarendra99 https://www read more
आज फिर हमारे साथ वही मंजर हुआ
लगा सीने के पार कोई खंजर हुआ
खुशियों का खेत था जो बंजर हुआ
ख्वाबों का मका फिर पंजर हुआ
अकेले ही रह गए हम फिर राह में
फिर हमारा रास्ता यूं जर्जर हुआ।-
वो जो दिल खोल कर रख देते हैं
तुम्हारे सामने
वह भी छिपाते हैं..... तुमसे बहुत कुछ।
-
अभी नहीं, अभी नहीं
अभी परेशानी है बोलकर
बहुत झमाल किये थे
टाइम आने दो
सब कर के दिखाएंगे
यार लोगों ने
वादे बड़े कमाल किये थे।-
तुम राजतिलक से माथे के
में पैरों की धूल सही
तुम बन जाना ब्याज त्याज
में मूल का मूल सही
तुम बन जाना जय माला
में कीचड़ का कोई फूल सही
तुम बन जाना रीत नई
में पुराना कोई उसूल सही
तुम राजतिलक से माथे के
में पैरों की धूल सही
तुम सजना किसी तिजोरी में
में खर्चा कोई फिजूल सही
तुम बन जाना खास याद
में बिसरी हुई कोई भूल सही
तुम राजतिलक से माथे के
में पैरों की धूल सही।-
तुम राजतिलक से माथे के
में पैरों की धूल सही
तुम बन जाना ब्याज त्याज
में मूल का मूल सही
तुम बन जाना जय माला
में कीचड़ का कोई फूल सही
तुम बन जाना रीत नई
में पुराना कोई उसूल सही
तुम राजतिलक से माथे के
में पैरों की धूल सही
तुम सजना किसी तिजोरी में
में खर्चा कोई फिजूल सही
तुम बन जाना खास याद
में बिसरी हुई कोई भूल सही
तुम राजतिलक से माथे के
में पैरों की धूल सही।-