मेरे होने का हर दम तुम एहसास रखना
दूर रहकर भी मुझे अपने दिल के पास रखना..
कशिश नही मुझे इस जमाने की,
बस तुम अपनी जिंदगी में मुझे खास रखना.... — % &-
From Chhattisgarh
Cool's babe😁
Dad's angel☺
Designing lover😍
C... read more
जूझ रहे हैं हम भी नाज़ाने कई मुसीबतों से,
पर ये कमबख्त मुस्कुराहट किसी को खबर नहीं होने देती..!!-
टूटे हुए दिल का दर्द हर बार देखा,
मिट्टी के जिस्म का मैंने आज अहंकार देखा..!!
मुसीबतों में ये आंखे कुछ अपनो को तलाशती हैं,
ये जिंदगी है जनाब,हर पल आजमाती हैं..!!
दर्द सुनने वाले जिज्ञासु देखे मैंने,
आज अल्फाजों के भी आंसू देखे मैंने..!!
जिंदगी की तन्हाइयों में वो मेरे साथ चल रही थी,
मानो लिखते वक्त एक-एक अल्फाज़ मुझसे बात कर रही थी..!!
-
"𝙋𝙖𝙥𝙖"
आपके साथ के बगैर मेरी जिंदगी का कोई तसव्वुर नहीं,
आपके रहनुमाई के बगैर इस अल्फाज़ ए तरन्नुम का कोई तकब्बुर नहीं...!!-
एक नही मुझसे तुम ढेरों आस रख लो
आज साथ हूं तो मुझे अपने पास रख लो..
माना हम तुम्हें हर पल सताते बहुत हैं
पर अपने पागलपन से तुम्हें हसांते बहुत हैं..
माना इस दुनियादारी से जरा अंजान हूं मैं
थोड़ी सी जिद्दी और थोड़ी नादान हूं मैं..
खुद से जुड़ी सारी बातें तुम्हें ही बताया करेंगे
मोहब्बत तुमसे है तो नाराजगी भी तुम्ही से जताया करेंगे..
महफिलों में इस चेहरे में एक मुस्कान होती हैं
आंसुओ को भी अपने और गैरों की पहचान होती हैं..
लोगो का क्या, तुम्हें खुद का साथ ना मिला होगा
कल हम ना होंगे तो तुम्हें बहुत गिला होगा..
मेरी बकबक को तुम बहुत याद करोगे
सिर्फ एक दफा मिलने का फिर फरियाद करोगे..
चाहोगे की हर वक्त कोई तुम्हे सताया करे
अपनी बेतुकी बातो से तुम्हे हंसाया करे..
मेरा ना होना तुम्हे अपनी जिंदगी में बहुत खल जाएगा
हर रोज शाम होते ही ये सूरज भी ढल जाएगा..
अपनी जुबां से सिर्फ मेरा ही तुम नाम लो
आज साथ हैं तो इन हाथो को तुम थाम लो...।।
-
अपने इर्दगिर्द उसके होने का एहसास किसी कुर्बत से कम नहीं..
दीदार-ए-महबूब का होना किसी मसर्रत से कम नहीं..
क्या आरजू रखे अपनी जिंदगी से और हम,
बस अपने हाथों में उसका हाथ होना किसी फरहत से कम नहीं....
कुर्बत - नज़दीकी मसर्रत - आनंद फरहत - उत्साह
-
💞💞💞
जमीं से आसमां तक की ऊंचाई का अंदाज़ा कहां
जो खुले ना मुझसे मंजिल का वो दरवाज़ा कहां...
बिना लेखन प्रक्रिया के मेरी जिंदगी अब चलेगी नहीं
विराम दिया हैं कलम को पर मेरी कोशिशें अब थमेगी नहीं...
किसी के चेहरे पे खुशी तो किसी को कांटो की तरह चुभेगी
एक बार फिर जब मेरी कामयाबी की शोर गूंजेगी...
अपनी काबिलियत के दम पर अपना पहचान बनाएंगे
और जो मिटाने पर ना मिटे अपनी जीत का वो निशान बनाएंगे...-
मोहब्बत होते हुए भी वो इजहार नही करता
आज के जमाने में कोई किसी का इंतजार नहीं करता..
फिर भी तलब हैं उसे अपनी जिंदगी में मेरी
ना जाने इस बात पे क्यूं वो इंकार नहीं करता...-