Tapender singh   (Tapender singh)
184 Followers · 113 Following

लिखना शौक है और मैं इश्क़ लिखता हूँ ❤️
Joined 23 November 2019


लिखना शौक है और मैं इश्क़ लिखता हूँ ❤️
Joined 23 November 2019
16 OCT 2022 AT 14:26

अब फुर्सत नहीं होती, पर तुम्हारा ख्याल रहता है
तुम्हें याद करने के लिए, बस ये इतवार रहता है

-


18 MAR 2022 AT 23:33

अब खालीपन की क्या सफाई दूँ सबको
तन्हाई में भी क्यों दिखाई दूँ सबको

लोग जाने कहाँ-कहाँ से पूछ रहे हैं हाल मेरा
क्यों खामोशी में भी सुनाई दूँ सबको

-


18 MAR 2022 AT 9:42

नज़्में जोड़ता हूँ, एक ही रंग की स्याही से
भरा न जाने कितने रंगों का सार है

बेरंग से जहांन में, थोड़ा सा रंग लगाते है
ज़रा पास आओ, आज होली का त्यौहार है

-


8 FEB 2022 AT 18:10

उल्फ़त-ए-घाव इतने थे, फिर भी मैंनें इंतेज़ार किया था
मुझे इसमें ही तसल्ली है, की उसने भी इज़हार किया था— % &

-


8 FEB 2022 AT 17:57

इज़हार और इक़रार न सही, प्यार करना काफ़ी है
ग़र मोहब्बत सच्ची हो तो इंतज़ार करना काफ़ी है ❤️

— % &

-


29 NOV 2020 AT 15:12

न दुःखी आज हूँ और न ख़ुश कल था
हर गम का कारण रक़ीब हो, ज़रूरी तो नहीं

मुझे मालूम है, महरूम हूँ दीदार-ए-हुस्न से
पर हर बात को मोहब्बत से जोड़ूँ, ज़रूरी तो नहीं

-


10 JAN 2022 AT 22:05

तुम्हें बुलाता हूँ जब बिखरा सा महसूस होता है
और तुम तब आती हो जब मैं खुद को समेट लेता हूँ

-


1 JAN 2022 AT 19:39

उड़ना नहीं है, बस चलना सीख लूँ
जो मिले उसे बाँटना सीख लूँ

कोशिश, शिकायत सब करके देख लिया मैंनें
बस अब सब्र करना सीख लूँ

-


1 JAN 2022 AT 19:29

मुड़के देख, तेरी याद हूँ मैं
हिज़्र के ग़म की फरियाद हूँ मैं

मेरा हर लफ्ज़ तेरा सजदा करता है
तेरी याद में देख, बर्बाद हूँ मैं

-


8 DEC 2021 AT 20:00

कॉलेज बस की खिड़की और मचलते सवाल है
खुशी के माहौल में अजीब सा मलाल है

वक़्त इतना गुज़र चुका पर न जाने किसका इंतज़ार है
मैं रुसवा हूँ ज़माने में, कैसी सोहबत बस बुरा हाल है

मुझे मालूम खुद का नहीं, तुम पर लिखूं तो क्या बात है
मिलूँगा तुम्हें उसी मोड़ पर, जहाँ रुकते सारे ख्याल है

-


Fetching Tapender singh Quotes