-
Insta id: @tapsisthoughts
आज जन्मदिन है उनका, जिनसे मेरा ये वजूद है।
क्या दूँ उनको तोहफा ,जिनसे पाया सबकुछ अमूल्य है।।
उनको मिले जमाने की हर खुशी,
जिनकी मुस्कान से इस जीवन में नूर है।
उम्र हो चांद–तारों से लंबी उनकी,
जिनका दिल शिशु–सा मासूम है ।
कहीं इक बचपना पावन,
कहीं अंदाज बेबाक है ।
कहीं निःस्वार्थ सेवाभाव है,
कहीं गंभीरता का वास है ।
जो दे कर सबको अपनापन, खुशी
खुद के लिए चाहते ना और है ।
आज जन्मदिन है उनका,
जिनसे सीखा मैंने नया तौर है ।-
इत्र उसका ऐसा हर महक अब अधूरी लगे..❤️
करीब उसके होने से मेरी हर सास अब पूरी लगे..-
एक तरफ है भारत मेरा, एक तरफ सारा जहान है ।
शान से लहराता ये तिरंगा, हर हिंदुस्तानी का गुमान है ।
है जितनी प्रिय दिवाली इसे, उतना ही दिलकश इसे रमज़ान है ।
हर मुसलमान की दिल में है हिंदू, हिंदू के दिल की धड़कन मुसलमान है ।
भगवा दिल है भारत मां का, तो हरा भी मां की जान है ।
दोनों को जोड़ता श्वेत बीच में, जिस पे चक्र बिराजमान है ।
बन सकता नहीं किसी एक रंग से, हर एक रंग उसका गुमान है ।
हर एक रंग से मिलकर बना, ये मेरा भारत महान है ।
पचहत्तर साल एक उम्र नहीं, ये अपने आप में एक दास्तान है ।
ए वतन जरा सर ऊंचा कर देख, सबसे आगे ये मेरा हिंदुस्तान है ।-
देख रहे हम झंडा प्यारा,
स्वतंत्रता का ध्वज लहराता।
इसे देखकर होता है गर्व,
क्योंकि यह है आजादी का पर्व।
गुलामी ना करना कभी,
साथ मिलकर चलना सभी।
तिरंगे का मान, बढ़ाए रखना,
इसका रंग चढ़ाए रखना।-
Dard hota hai..
Dard hone do..
Jakhm gehra hai..
Isse rehne do...
Ankhe roti hai..
Inhe rone do..
Yaad aayi hai..
Mujhe sehne do..-
कोई "हालात" को नहीं समझता,
तो कोई "जज़्बात" को नहीं समझता ।
ये तो बस अपनी अपनी "समझ" है..
कोई "कोरा कागज" भी पढ़लेता है,
तो कोई पूरी "क़िताब" भी नहीं समझता ।-
सोने सा चमके ये वतन हमारा.
रंग परे रीत परे साथ रहे हमारा..
एक कानून एक राष्ट्र है अपनी
याद रखें झंडा ऊंचा रहे हमारा..-
It's not about boundaries caste and colour
It's all about humanity and friendship
We all faced cruel time
Some have lost loved
We all facing different crises
Some even basics
It's moral support and strength
That adjoins togetherness
Although time is unpredictable
But it's need of faith
Always be happy and smile
As all part of life
Say goodbye to sadness and bad
Hope for the best
Wish you a happy new year-
कुछ अजनबी हुए अपने,
कुछ अपने रूठ गए,
कुछ मुकाम हुए हासिल,
कुछ अधर में छूट गए,
कुछ रह जाएंगे केवल यादों में,
कुछ कदम से कदम मिलाएंगे,
सिर्फ कैलेंडर बदला है साथ नहीं,
यूंही साथ निभाएंगे ..-