काश यादों के पिटारे कहीं सिल जाते,
काश यार पुराने फिर से मिल जाते।
-
एहसास आपके ❤️
अल्फाज़ मेरे ✍🏻
Insta- @tanyasharmahere
काश यादों के पिटारे कहीं सिल जाते,
काश यार पुराने फिर से मिल जाते।
-
तरस रहे एक झलक को कबसे,
उन आंखों में बहता पानी है।
क्रोध, द्वेष हुए ओझल तबसे,
जबसे दिल में राधा रानी है। ❤️
-
अल्हड़ उम्र कह लो या मासूम सी फितरत,
जब हर मंज़िल पाने को दिल करता है।
फिर बदलता है शहर, तो बदलती है फितरत,
अब घर लौट जाने को दिल करता है!-
चेहरे के बदलते भाव छिपाना,
कुछ ख़ास नहीं आता
तुम्हें देखे जो दुनिया एक झलक,
मुझे रास नहीं आता !-
अपनों से रूठ कर,
गैरों के दिन बनाते हो।
वाह जनाब!
रिश्ते क्या ख़ूब निभाते हो।-