A loss may be of a Person
A loss may be of a Member
A loss may be of One Part
But
There is many hidden loses
Loss of Presence
Loss of Personality
Loss of Affection
Loss of Love
Loss of Guidance
Loss of Peace-
#knowtheworld
#lifedifferentfaces
#followifyoulike❤️
Follow me on Instagr... read more
वो ख़्वाब सा मेरे पास था,
वो हर पल मेरे साथ था l
वो रात में मेरी याद में था,
वो दिन में मेरी बातों में था l
वो आँखों में एक चमक सा था,
वो होठों पर एक मुस्कान सा था l
वो हाथों में लकीर सा था,
वो मन में मिठास सा था l
वो सिर्फ मेरे में एक सा एहसास था,
वो मेरा था, हमेशा दिल के पास था ll-
हम उन्हें मुस्कुराहटों में समेटें गए,
वो आँसुंओं का समंदर देते गए l
हम बढ़ते दिन प्यार बरसाते गए,
वो हर दिन दूर भगाते गए l
हम चार कदम चलने का सोचते गए,
वो हर चार कदम पीछे होते गए l
हम उन्हें शानदार समझते गए,
वो हमे ही नज़रअंदाज़ करते गए l
हम उन्हें सरआंखों पर बैठाते रहे,
वो हर रोज़ हमे भुलाते गए ll-
वो मुरलीधर है, वो पंखधारी है l
वो श्याम सावले है, वो गोपाल है l
वो गोपियों के मोहक है, वो मीरा के प्रभु है l
वो राधा के प्रेमी है, वो रूखमणी के स्वामी है,
वो सर्वज्ञता है, वो सर्वस्व है l
वो एक ही है, वो श्री कृष्णा है ll
"जय श्री कृष्णा"-
Special Day for all the Humans,
A relation that unites us,
A relation that builds you strong,
A relation that gives us support
A relation that understands without words
A relation don't have demands
A relation don't have complaints
A relation that brings stability
A relation that holds us emotionally and mentally
A relation that make us comfortable in unknown crowd
A relation that makes us COMPLETE-
ये दिमाग का अलग ही बवाल है,
मन ही मन करता हज़ार सवाल है l
आँख बंद करो तो सपने हज़ार है,
आँख खोल के देखो लोगो के सवाल है l
उदास चेहरे पर हंसी हज़ारों की है,
दिल ख्वाब बहुत उम्मीद पर अब सवाल सा है ll-
वो पहले प्यार में मुस्कुराना,
वो पहली लड़ाई पर रूठना l
वो एक झलक पाने के लिए तरसना,
वो एक दिन के लिए भी जुदा होना l
जानते भी हो,
वो हँसी के पीछे का रोना,
वो हाथों में हाथ को जी लेना l
खुली आँखों से सपने सजाना,
बिन टूटे प्यार करना l
जानते हो भी ll-
दो चीज़ कभी दूर नहीं जाती,
एक पहला "प्यार"
और दिल से जुड़ी "यादें",
कुछ यादें प्यार से जुड़ कर
मुस्कान बन जाती है।
कुछ याद प्यार से दूर हो कर
आँसू बन जाती है ॥-
वो दर्द झलकता है l
रोक नहीं पाते इन आंसुओं पर,
आँखों से भी दर्द बयां कर जाते है l
थोड़ा करीब आकर बैठो अगर,
चीख मुस्कान के पीछे से भी सुन पाओगे l
दूर से दीदार तो होगा मगर,
अपनी बात कैसे कह पाओगे l
देख कर तुम खुश तो हो जाओगे,
बिना मिले दिल्लगी कैसे बताओगे ll-
दिल की सुनते होते राज़ी l
चलते ज़िन्दगी की राहों में,
रहना चाहते तेरी बाहों में l
हँसते हँसते ज़िन्दगी को जीना सिखाया,
खुद के लिए खुद को मनाया l
खेलती नहीं प्यार की बाज़ी,
दम तेरे प्यार में करता मुझको राज़ी l
जीती ज़िन्दगी अपनी बिल्कल मनमौजी ll-