"मैं साथ हूँ" बोलने वाला ,
किसी फरिश्ते से कम नहीं,
जब मुसीबत का बाढ़ टूटता है,
जब अपनों का साथ छूटता है।
-
Subscribe my youtube channel for... read more
जलने वालो को, चलो जरा औऱ जलाते है,
देखते है वो किस हद तक जाते हैं।-
भरोसे से भरोसा उठ चुका है,
क्योंकि लोगो ने भरोसा तोड़ने का मजमा जो लगाए रखा है।-
रिश्तों को बाधे रखना भी एक कलाकारी है,
इसमें एक कि नही, दोनों की साझेदारी है।-
ऐ ज़िन्दगी,
तुझे सवारते सवारते,
हम बिखर गए।
होश आया तो देखा,
कीमती पल भी युहीं निकल गए।-
मां बनके मां की कीमत समझ आती है,
बाप बनके बाप की कीमत समझ आती है।
तो वृद्धआश्रम में भीड़ क्यों नज़र आती है?-
क्या लिखूं तेरे बारे में,
तूने तो मुझको लिखा है।
क्या दू तोफा तुझे,
तूने तो ये ज़िन्दगी दी है।-
आत्म-सम्मान से बड़ा कोई मान नहीं,
माँ-बाप से बड़ा कोई भगवान नहीं।-
लोहे सा मजबूत बन जा, कोई तुझे हिला न सके।
पहाड़ो सा कठोर बन जा, कोई तुझे झुका न सके।
शेर सा बहादुर बन जा, कोई तुझे डरा न सके।
मिट्टी सा अनमोल बन जा, कोई तुझे मिटा न सके।
-
जीत का रास्ता तो हार ही दिखती है,
ऐसे ही नहीं चुनोतियाँ, सफलता तक पहुँचाती हैं।-