लगता है , मानो
ये बात अभी कल ही की हो.....
26 Sept , 10.36 pm
-
न कोई तोहफा चाहिए
न कोई उपहार .....
न कोई नजराना चाहिए
न कोई उपकार ......
भईया मेरे ,
बस तुम्हारा होना ही काफ़ी है मेरे लिए 💛💛-
कुछ लोग होते है ,
जो हमें हमारे माता-पिता की तरह ही,
प्यार करते है !
खुश नसीब है हम जैसे वो लोग ,
जिनके पास बिना मांगे ही,
ऐसे लोग हुआ करते है !!-
बचपन से नापसंद था ये शहर मुझे ,
पर
कुछ लोगों ने इसे बहुत ख़ास बनाया है !
-
इस ईद 🌙🌙
राम जी अपने साथ सीता मैया को ले आएं ,
भाग दौड़ भरी जिंदगी से ,
थोड़ा वक्त हमारे लिए चुरा लाएं !!
-
मिलते है सफ़र में कई लोग ,
पर आखिरी तक साथ नहीं चलते
बोलते है ,
कहते है ,
वो साथ है तुम्हारे
पर साथ नहीं चलते .....
पर वो कुछ
जो नहीं थे तुम्हारे अपने
न रिश्ता खून का था
न रहते साथ तुम्हारे
पर हर हाल में साथ है तुम्हारे
वहीं कुछ लोग
होते हैं तुम्हारे
हां ! बस वहीं होते है तुम्हारे !-
मैंने राम - सिया के बारे में पढ़ा है ,
मैंने शिव-पार्वती के बारे में सुना है ,
पर पिछले 24 सालों से ,
अपने पापा को मां के साथ देखा है 🤍-