"No matter how good someone appears, beneath the surface lies a devil.
They wear a mask to hide their true identity. Their true self is revealed when someone gets close."
-
रिश्तेदार बनाम मौकापरस्त
रिश्ते की नाम की चादर ओढ़े
ये रिश्तेदार रिश्तेदारी करना भूल गए
लेकिन अपनी मतलबी मिजाज़ को
इस चादर में ढकना भूल गए
मौकापरस्त ये रिश्तेदार कृतज्ञता
क्या होता है भूल गए
दूर रहना है ऐसे रिश्तेदारों से
जो रिश्तेदारी निभाना भूल गए
-
लोग बदल जाते है ना जाने क्यूँ मौसम की तरह
फर्क़ इतना है कि मौसम फिर से वापस लौटता है
लेकिन इंसान वापस कभी नहीं लौट पाता
खो जाता है इतना उन काले घने अहंकार के बादलों में की राह भटक जाता है
और अहंकार की घनघोर बारिश से जिंदगियां में तूफान ला देता है
अखिर में बचता है केवल वो अकेला और आत्मग्लानि की चादर ओढ़े खुद को छिपाता घूमता है। ।
-
Love makes us capable of facing and overcoming even difficult of hardships. Love warms the heart when we find ourselves vulnerable and in dangerous situations
Love gives us strength to rebuild a home destroyed by a strom
Love fills us with hope when everything seems lost.
However, this love has been confined to mere quotes, book pages, or just a work of fiction.
" A sad fact of the world".-
"You never know who might be right for you...no matter what you choose, you will get what destiny has decided for you.-
हर तरफ अंधेरा है
तो फिर रौशनी कहा गई
जिंदगी से मेरी नफ़रत है
इतनी की अंधेरे में कही छिप गई।।
-
वो कहते थे हमारे लिए एक जैसी हो तुम,
और हमने आसानी से मान ली उनकी बात,
लेकिन देखते रहे हम, उनकी क्रिया में पक्षपात,
फिर भी समझते रहे,नहीं है कोई गलत बात,
कुछ एहसास तो था, लेकिन फिर भी करते रहे नज़रंदाज,
लेकिन दिल जो चोटिल होता रहा बार बार,
सच का सामना करने को किया है आज का इंतजार।।-
Anything that gets your
blood racing is probably
worth doing....-
कड़वी यादे हमेशा के लिए ज़हन में
रह जाती है चाहे वो अपनों से मिली हो या,
अपने बनने वाले गैरों से।।-
मां...... जिंदगी में जिसे भी मां कहा....
उसने ही उस मां की ही हत्या कर दी बार बार।।
-