दिल शाद था के फूल खिलेंगे बहार में
मारा गया ग़रीब इसी ऐतबार में...
न था मंज़ूर किस्मत को
न थी मर्ज़ी बहारों की
नहीं तो इस गुलिस्तां में
कमी थी क्या नज़ारों की
मेरी नज़रों को भी कोई
नज़ारा मिल गया होता
अगर तुफाँ नहीं आता
किनारा मिल गया होता..!!-
✨मत बन 😎खुदा 🔱🤲 किसी के वास्ते बस "इंसान"🤷♀️बन जा इंसान के वास्... read more
संभल कर बैठना जग में तमाशा देखने वालो
कहीं खुद न तमाशा बन जाना तमाशा देखने वालो।-
मासूमियत की कोई उम्र नहीं होती...
वो हर उम्र में आपके साथ रहती है...!-
जब मैं था तब गुरू नहीं, अब गुरू हैं मैं नाहिं।
प्रेम गली अति सांकरी, तामें दो न समांहि।।
-
कितने झूठ बोलेगा, कितने मौखोटे लगायेगा
एक दिन तेरा असली चेहरा सबके सामने आएगा
मजाक बनाया ना जाने कितनी मासूम लड़कियों का
कहता है प्यार एक से था मुझे
अरे तू तो कभी दिल से उसका भी तो नहीं हुआ
कबतक ये झूठी कहानी अपने प्यार की दूसरो को सुनाएगा परमात्मा तुझे मिलेगा इस आस में तू बैठा है जिन दिल्लों में परमात्मा बसता है उनसे तू खेल गया तो कहता है अब तू सच्चा बनके परमात्मा का हो गया
ऐसे ही सत्य छिपाकर ना जाने अब तू किसको मोहरा बनायेगा
प्यार तुझे उसी से है याद तुझे उसी की है तो क्यों नहीं उसका बन जाता उसके पीछे ना जाने तू कितनों के घर जलाएगा ।
बनले तू अब लाख अच्छा माफ़ी तुझे कभी ना मिलेगी कर्मो का फल देखना एक दिन फिर से तुझसे मिलने आएगा।-
जा मैंने अपने कदम अब ले लिए पीछे
तेरे झूठे साथ की ज़रूरत नहीं है अब मुझे।-
मुकद्दर का लिखा मिटता नहीं आंसू बहाने से
जो होनी है वो होकर रहेगी किसी भी बहाने से।-
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,
जीना इसी का नाम है ❤️-
जीवन एक ऐसा रंगमंच है
जहां किरदार को खुद नहीं पता होता
कि अगला दृश्य क्या होगा ?-
जो अच्छे लोग होते हैं बुरे लोगो की
संगत भी उनको बिगाड़ नहीं पाती है
जैसे जहरीले साँप चंदन के पेड़ से
लिपटे रहने पर भी उस पर कोई
जहरीला प्रभाव नहीं छोड़ पाते।-