Tanuja Jha   (Tanuja Jha)
240 Followers · 138 Following

read more
Joined 26 April 2019


read more
Joined 26 April 2019
YESTERDAY AT 9:12

चुप सिर्फ़ तब तक रहो,
जब तक भीतर से तकलीफ़ ना हो।

आज नहीं तो कल आपको अपने लिए स्टैंड लेना ही पड़ेगा!

-


21 APR AT 20:29

वक़्त के पन्नों में सिमटी हुई यादें बाहर आने को बेताब हैं,
लेकिन अफ़सोस, पन्ने पलटे जा चुके हैं!!!!

-


15 APR AT 23:23

जब रात चुपके से आती है,
और चाँद मुझे खिड़की से ताकता है,
तब अक्सर तुम्हारी याद आती है......!!!!!

-


15 APR AT 16:23

17 की उम्र में - HIGHER STUDIES के लिए घर से बाहर जाना।

17-21- कॉलेज में तरह-तरह के लोगों की mentality समझना। रैगिंग का सामना करना, मेंटली कमज़ोर होना और फिर उसी दौरान लोगों से डील करना सीखना।

21-नौकरी ज्वाइन करना।

21 की उम्र से -Now -वर्कप्लेस पर पॉलिटिक्स झेलना। दुनिया घूमते वक़्त तरह तरह के लोगों से मिलना, लोगों का दिमाग पढ़ने की कला सीखना, स्ट्रॉन्ग बनना और ख़ुद पर डिपेंड हो जाना, घर वापसी, शादी, ज़िम्मेदारियाँ।

ज़िंदगी भर हम सब अपने प्रोग्रेस में लगे रहते हैं। मुश्किलों का सामना कर-कर के और दुनिया घूम के, हम मेंटली बहुत ही स्ट्रॉन्ग हो जाते हैं।

पर पता है कई दफ़ा काफ़ी मेंटली स्ट्रॉन्ग होने के बाद भी हम कमज़ोर पड़ जाते हैं।

इसका सिर्फ़ एक कारण है, कहीं ना कहीं हम सच का सामना ही नहीं कर पाते क्योंकी हम कंडीशंस को एक्सेप्ट नहीं कर पाते।

तो चलो अब फिर से स्ट्रॉन्ग हो जाएँ। हर किसी पर अपने कंडीशंस एप्लाई करना बंद करें। याद करें कि हमने 17-27 तक की उम्र कैसे गुज़ारी।

बीते हुए खुशियों के पलों को याद करें। और एक बात,

"कभी किसी को बदलने की कोशिश मत करना, क्योंकी बदलना हमें होगा, औरों को नहीं!" 🥰🥰

#artofliving

-


15 APR AT 15:58

सवाल भले ही किसी और की प्रकृति पर उठे!
लेकिन, उस सवाल का जवाब स्वयं की प्रकृति में ही छिपा होता है!

यानी, अक्सर जब हम किसी के स्वभाव, व्यवहार और गुणों पर सवाल उठाते हैं,
तो उस सवाल का जवाब हमारे स्वयं के स्वभाव, व्यवहार और गुणों में छिपा होता है।

-


6 FEB AT 20:37

बेशक़ सच बहुत कड़वा होता है,
लेकिन सच बोलना कभी ग़लत नहीं होता।

जिसे ग़लत लगता है, उसे अनुभव नहीं होता,
जिसे अनुभव नहीं होता, उसमें ज्ञान नहीं होता,
जिसमें ज्ञान नहीं होता, उसमें विवेक नहीं होता,
जिसमें विवेक नहीं होता, उसमें कोई भाव नहीं होता,

और जिसमें भाव नहीं होता, उसमें केवल 'अहंकार' होता है।

-


1 DEC 2023 AT 15:00

औरत हर तरह का अपमान सह जाती है,
लेकिन यदि उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचता है,
तो वह भीतर से टूट जाती है।

-


1 DEC 2023 AT 11:14

जब कोई व्यक्ति अपनी परिस्थितियों से लड़ना शुरू कर देता है,
तब वह हर हाल में जीत हासिल कर ही लेता है।

हिम्मत हारने से बेहतर है, कि परिस्थितियों से लड़ें और स्वयं की शक्ति को साबित करें।

-


30 NOV 2023 AT 22:17

एक औरत के लिए उसकी नौकरी रक्षाकवच होती है।

-


30 NOV 2023 AT 17:50

कई बार ईश्वर हमारे धैर्य की परीक्षा लेता है।
वह हमारे लिए कुछ प्रतिकूल स्थितियाँ उत्पन्न करके हमें परखता है।
यदि हम उसे जपते-जपते प्रतिकूल समय को झेल लेते हैं, तो वह हमें आगे बढ़ाता है, और
यदि हम कमज़ोर होकर सामना नहीं कर पाते हैं, तो वह हमारे लिए और भी मुश्किलें पैदा करता है।

ऊपर की पंक्तियों से केवल यह तात्पर्य है कि, ईश्वर हमें मज़बूत बनाने के लिए ही कठिन स्थितियाँ उत्पन्न करता है।

-


Fetching Tanuja Jha Quotes