Talash ujale ki thi
Andhere lage hath mere
Khud ko roshni si dekhti me
Thak gayi
Simat gayi
Bujh si gayi me
Sawal jo hote na the hone lage
Tadapta chod diye ko…..hawa apne sang sab rang le gayi
Itni maayus kabhi na thi
Sab milna andhere me hai ye sach kyu roshni banke dekhne chali me….
-
लगाव नही है मुझे तुमसे,
ठहराव हो तुम मेरा,
जहां से में कभी गुजरना नही चाहती,
बस गई हूं,थम गई हूं,
और ठहर गई हैं मेरी सारी भावनाएं,
मेरे सारे एहसास बस तुम पर आकर,❣️
जैसे तपती सड़क पर चलते हुए,
किसी मुसाफिर को मिल जाती है,
किसी घने से पेड़ की छांव ,
और वो सुकून से बैठ जाता हैं वहां,
ऐसा लगता है मानो ..
जो सांसों का आवागमन,
रुक सा गया था मीलों चलते चलते,
वो फिर से गति पकड़ चुका है,
धड़कने फिर से थिरकने लगी हैं,
अपनी वही चाल.....
मगर मैं मुसाफिर की तरह,
उठकर चलने जाने वालों में से नही हूं,
मैंने तुम्हारी शीतलता को बसा लिया है,
अपने भीतर ही,
और मैं सदैव रहना चाहती हूं ,
तुम्हारे स्नेह की ठंडी छाया में,
बिना किसी स्वार्थ के ,
जो मुझे तुमसे मिला है,
तुम्हारा अस्तित्व क्षणिक नही है मेरे लिए,
अरे ...
तुम तो आधारशिला हो मेरी ,
मेरे एहसासों का सुंदर सा घरौंदा तुम हो,
तुम बिन कहां कुछ महसूस हो पाता है मुझे,
तुम बिन मैं कहां फिर मैं रह जाती हूं....!
ख़ैर....
-
Once you see the dark side of attachment, you'll be scared to get attached to anyone for the rest of your lifetime. Attachment is one of the scariest beautiful things of the universe.
-
Pyar itna tha ki,Sab kuch khatam sa lagta hai ,Ye hisse me aaye intazar ki pal
Kuch na hasil krne ki ichha
Ye samay ka ruk jana ,Ye soch ka tham jana
Ye jeete ji maut ka ehsaas kr jana
Ye kisi k milte hi sari duniya ka shunya ho jana
Sawalo k ghere me khud ko akele pana
Ye mera pagalpan tha
Pyar tou tham leta hai
Pyar tou sambhal leta hai
Pyar tou bhagwan k kareeb mehsus krwata hai
Bhagwan se dur kyu ho gayi me
Khud se dur kyu ho gayi me?
-
दिखता है जो… टूटा वो भी है
जिम्मेदारियों ने सबको ज़िंदा रखा है दोस्तों
-