तुम अब मेरी चाहत नहीं हो
करते थे इबादत जिसकी वो मूरत नही हो ।।।-
वक़्त पे वक़्त की कदर ही इंसान को इंसान बनात... read more
कुछ यूं अकेले है हम इस जालिम जमाने
खुद ही खुद की परछाई नही देख पाते।।-
जिंदगी जन्नत सी लगती है
जब हाथ तेरा मेरे हाथ में हो
बरसती है ईनायत😍 ..........
खुदा की रहमत सी लगती है
जब साथ तेरा मेरे साथ में हो ।।।-
बदल गए रास्ते
मंजिले बदल गई
अरे ! अब क्या बनोगे
मेरे मर्ज की दवा तुम
अब तो मेरी मुश्किल बदल गई।।।-
एक मैं हूं 🤦
और मेरा टूटा दिल💔
दिमाग कहे तुझे भूल जाऊ
दिल कहे रहने दे
है बहुत मुश्किल।।।-
छूट गई है आदतें
वो सभी पुराने वाली
मैं रूठ जाऊ और तू मुझे मनाए
तेरी हंसी पे मेरे लब मुस्कुराए।।।।-
Best remedy when
you tired with your life
is your MOM's LAP❤️❤️❤️-
पहचान पाए तेरी फितरत को हम
अफसोस तू भी औरो की तरह निकला
मोहब्बत पूरी नहीं होती अगर मुक्कमल हो
तू भी मेरे लिखे असुने शेरो की तरह निकला।
#HAA_AB_KHUSS_HU_MAIN-
धोखेबाज है वो तो क्या गम है
चल अब तेरी ख़ुशी में खुश हम है
वफ़ा की उम्मीद तुमसे क्या करे
तेरी औकात से बाहर अब हम है।।।।।।-
दिल में आग और लबो पे गुलाब रखते है
दुनिया में सब चेहरे पे हजार नकाब रखते है।।-