TANISHA CHOUDHARY   (Tanisha Choudhary)
77 Followers · 20 Following

Pursuing biotechnology
Joined 31 March 2021


Pursuing biotechnology
Joined 31 March 2021
4 SEP AT 15:57

कभी कुछ स्थायी रह नहीं पाया है,
आज बुरा है ,
तो कल कुछ अच्छा भी आया है।।

-


4 SEP AT 15:53

युगों युगों से चलती आई यह निशानी है,
राधा कृष्ण की अद्भुत प्रेम कहानी है ।

-


10 APR 2024 AT 23:06

like the sepals of the young little sapling,
that feels so restless and
crumbles up,
But
with the hope
to rise one more time
Life hits at it !

-


4 MAR 2023 AT 23:05

Tough preparations
Little time
Vast portions
High distractions
Sleepy mood
Physics reflection
Maths equation
Chemistry reaction
Biological creation
Hard to remember
Tension and tension
Can't mention

-


16 FEB 2023 AT 13:24

समझ नही आ रहा
कि क्या लिख रहा हूँ मैं?
यादें !
यादें तो बहुत हैं
पर शब्द नहीं हैं
कभी सोचा नहीं था
कि इसे भी कभी छोड़ना पड़ेगा
जहां से अपने सफर को शुरू किया था
उसे भी कभी अलविदा कहना होगा
कभी सोचा नहीं था
कि इसे भी कभी छोड़ना पड़ेगा ।
जिंदगी के अनेक सफरों से
यादगार एक यह सफर था
वो दिन भर क्या दिन थे
लौटकर ला नही सकते अब हम
सही में
जो मस्ती हमने की थी
उसे भूला नही सकते अब हम

-


15 FEB 2023 AT 22:22

अभी कुछ दिन ही हुए हैं,
स्कूल से दूर
और ऐसा लग रहा है,
कि दोस्त भूल गए हैं।।

-


13 FEB 2023 AT 20:55

बस अब खुद को यह समझाना
एक बड़ा कर्म सा बन गया है,
वो मुलाकात आखिरी थी,
वो पल गुज़र गया है,
अब
वो वापस न दोहराएगा,
वो पल न आ पाएगा ,
न जाने फिर कभी अब
उन यारों से मुलाकात होगी या नहीं,
अब तो बस शायद सा उत्तर हो गया है,
बस अब सबको अलविदा कहना
एक बड़ा कर्म सा बन गया है। ।

-


12 FEB 2023 AT 19:19

It's too hard to bid adieu to the place where I have been from last 10 years. 🥺

-


6 FEB 2023 AT 18:57

School memories: A Roller Coaster Ride

-


28 JAN 2023 AT 15:45

Well
I found a dustbin
It was lying in the ground
But
Slowly and steadily
Everything changed around
the dustbin was quite skilful
Taught me
To ignore all such entities
As we ignore the garbage in the bin
Well
I found a dustbin
It's no one
Other than my companion!

-


Fetching TANISHA CHOUDHARY Quotes