I know now, that if you want you will.
If you are not doing a few things for
the love of your life, so probably
you do not want to do any of those
which makes his/ her feel happy and special.-
#eumoirious_stories
In the phase of life where I have
realised that, a man is the
greenest flag for you until
he turns your boyfriend.-
यूं कहने को तो मोहब्बत को सब एक
खुबसूरत एहसास कहते हैं।
पर आखिर मोहब्बत कहते किसे हैं?
अब तक कुछ और ही समझ रही थी मैं।
पर जैसे जैसे बड़ी होती जा रही हूं, इसको
और बेहतर समझने लगी हूं।
सोचती थी मोहब्बत वो है जहां एक दूसरे के बीच कभी
किसी तरह की कोई अटकलें या रुकावटें नहीं होती हैं।
पर अब लगता है की मोहब्बत में बस अलग
अलग रुकावट ही होती है।
कभी वक्त, कभी परिवार, और कभी वो इंसान खुद।
पहले लगता था की प्यार में लोग आपको जानने
और समझने से ऊपर कुछ नहीं रखते हैं।
पर अब, उस चीज के अलावा सब कुछ जरूरी है।
अब ना इंसान की कदर होती है, ना उसके भावनाओं की।
मायने रखता है तो सिर्फ पैसा।
इंसान चाहे उससे दूर क्यों ना हो जाए,
पर पैसे के आगे कुछ नहीं दिखता है।
यूं ही नहीं कहती की जैसे जैसे बड़ी हो रही हूं,
मोहब्बत को और बेहतर समझ रही हूं।
मोहब्बत और कुछ नहीं, बल्कि इंसान के मन
का एक वहम है, एक धोखा है।-
Dear Absent Fathers,
Never assume that the mother
taught the child to hate you.
A child can notice a father who
doesn't want to be involved in their life.
So stop this nonsense of always
thinking that mothers poison
their kids against you.
Your ABSENCE is the biggest POISON!!!-
जब से मैंने first text करना छोड़ा है,
तब से दोस्तियाँ भी खत्म हो गई है।-
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे राम जी स्वयं
दर्शन देने अयोध्या में विराजमान हुए हैं।
जैसे ही उनको देखो लगेगा आपको देख
कर के वो मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं।-
She is a needy girlfriend but
for the right reasons.
She is not a buy me this,
buy me that type of girl.
She is a "call me, text me back faster,
come over & love me" type of girl.-
Being babied by your man is the
best feeling ever,
this feeling is just unmatched.
But when he actually starts
acting like your parents,
scoldings are all you get.-
मैं कितनी ही उनके लिए राधा बन जाऊं।
अर्धांगिनी तो हमेशा रुक्मिणी ही कहलाएंगी।-