Tanish Jain   (mazmun_मैं)
0 Followers 0 Following

read more
Joined 21 February 2023


read more
Joined 21 February 2023
22 FEB AT 16:17

दौड़ चाहे कितनी भी लंबी हो
जीतेगा वही जो दौड़ेगा

~तनिश

-


17 FEB AT 8:39

कहते है प्यार और जंग में सब जायज है 

मगर शायद ये झूठ है..., क्योंकि 

जंग में अपनो का साथ लेकर दूसरों को हराया जाता है 
और प्यार में दूसरों का साथ लेकर अपनो को हराते है 

~तनिश

-


11 FEB AT 21:54

मैं जिंदा हूं मेरी कश्ती का साहिल नहीं मरा करता
जमाना अपनी कहता पर मेरी कहना नहीं पड़ता
~तनिश

-


11 FEB AT 19:40

सजा लिए है कुछ ख्वाब मशहूर मेने 
हम राजी है अब साथ चलने को तेरे 
अब न टूटे ये डोर संग बांधी जो तेरे 
इतने मजबूत कर लिए है इरादे मेने 

~तनिश

-


9 FEB AT 21:19

मीठी मीठी बातों में उलझा लेती हो
जुल्फों की छांव में छिपा लेती हो
बात होती है जब हीर रांझा की तो
मेरे नाम से अपना नाम जोड़ लेती हो
~तनिश

-


9 FEB AT 16:14

मीठी सी हमारी तुम्हारी कहानी हो जाए 
प्रेम के इस रंग में थोड़ी मिठास घुल जाए 
चूम लो जो तुम अपने होठों से जरा सा 
चॉकलेट सी मीठी तुम्हारी बातें हो जाए 

~तनिश

-


9 FEB AT 16:11

मीठी सी हमारी तुम्हारी कहानी हो जाए 
प्रेम के इस रंग में थोड़ी मिठास घुल जाए 
चूम लो जो तुम अपने होठों से जरा सा 
चॉकलेट सी मीठी तुम्हारी बातें हो जाए 

~तनिश

-


8 FEB AT 3:10

एक नज़र मेरी तरफ भी डालो तो जरा 
अपने हाथ में मेरा हाथ थामो तो जरा 
करता हूं हर वादा साथ चलने का तेरे 
पहले मुझे अपनी इजाजत दो तो जरा 

~तनिश

-


7 FEB AT 19:03

गुलाब 
एक तेरा 
गुलाब एक मेरा 
हम दोनो से बनी 
एक कहानी हम दोनो की 

~तनिश

-


7 FEB AT 18:05

मैं तुम्हे क्या गुलाब दू , तुम खुद ही एक गुलाब हो
मेरे दिल के बगीचे की, तुम इकलोती बागवान हो
चुन लो जो फूल तुम्हे पसंद आये, मेरे दिल के इस बगीचे का
रख लो पास अपने, इससे पहले कि ये हो किसी अजनबी का।

~तनिश 


-


Fetching Tanish Jain Quotes