आँखों में भरे सपने हज़ार,
खैर मन का नाटक है ये सब।
उभर के निकल पाती मैं अगर
लाखों सीमाओं को पार के!
मन खिलता ये मेरा,
और ऑंखें! कितने लगते नयाब।-
KARMA
The days are still,
Distinct and beautiful.
The ray of the Sun still
Gives the best verse to my poetry
It's just that void,
Void of not being your poetry anymore.
Of not being felt that way!
The blue sky still,
Shines in the evening,
Wearing beautiful colour of yellow, orange and red!
But the ocean still
Miss our footprints together,
Look how the wildflower is Dead!-
रात के अँधेरे से लेकर
सुबह की वो रौशनी तक,
सफ़र लम्बा तो नहीं
मगर सफ़र आसान भी नहीँ होता।
हर एक सांस में जीत की ख़ुशबू के साथ,
हार के मालाओं से हो कर गुज़रना पड़ता है।-
हर रोज़ नयी सुबह का इंतज़ार करना,
सही है क्या खुदको इतनी तकलीफ देना।
रात के सन्नाटों मैं खुद के शोर को छुपाते हो,
ये इंतज़ार तुम किसके लिए करते रहते हो!-
To let this ink flow
To let the heart grow
Not in size, but with emotions,
Of course it needs courage to let go!
To help others without expectations
To be kind in every manner
Not only to the world, but to yourself too,
Of course it needs to be, the real you!
-
मेरी ताल्लुकात सबसे यही है,
मुझे जानते सब हैँ,
लेकिन मुझे कोई नहीं जानता!
कोई कहता बस अपना है,
मगर मुझे मुझ जैसा स्वीकार कोई नहीं करता!-
सपनों को भी यहाँ वक़्त देना पड़ता है।
हकीकत होने से पहले,
उन्हें भी अपनी कहानियों को अंजाम देना होता है।-
The wound that never lets me bleed,
Will leave the deepest of the scars.-
Lost in his eyes,
Found in his poems!
Heart skipped a beat,
To be the music in his voice!-
अपने ही देश में ड़र के साथ जीते हैँ हम,
की कहीं कोई हम पे नज़र तो नहीं रख रहा!
-