आप पास हो, आप साथ हो।
एक दूसरे के लिए बहुत खास हो।
और भी आएंगे उतार-चढाव;
जिंदगी में यूं ही, पर
छोड़ेंगे नहीं कभी एक-दूसरे का हाथ
ये करो वादा आज आप।।-
Kindly comment o... read more
खामोश बैठे हैं
फिर भी न जाने क्यों
ये शोर गूंज रहा है।
इस भाग दौड़ की जिंदगी में
न जाने क्यों
ये दिल सुकून ढूंढ रहा है।
यूं तो हर रिश्ते से नवाजा है
ऊपर वाले ने
फिर भी न जाने क्यों
खुद को ही ये दिल,
हर ओर ढूंढ रहा है।।-
करती हूं प्यार का इजहार
उन्हीं के सामने।
नहीं करती अपने प्यार का प्रचार
सबके सामने।
दुआ है! मेरी उम्र भी उन्हें ही लग जाए
क्योंकि
नहीं जी सकती मैं उनसे छोटी उम्र
किसी भी बहाने।।-
उसे प्यार तो आता है पर...
जताना नहीं आता।
लड़ना आता है पर...
मनाना नहीं आता।
मांग लेती हूं माफी उससे,
उसकी गलती पर भी क्योंकि...
देखना चाहता है मुझे आसमान पे, पर...
प्यार में उसको सिर झुकाना तक नहीं आता।-
हम जितना झुके वो...
उतना ही अकड़ते चले गए।
हम उसकी मोहब्बत में ग़ालिब
खुद से ही बगावत करते चले गए।।-
बहुत सोचा कि तुम्हें क्या खास दूँ।
हर चीज है तुम्हारे पास....
फिर भी तुम पर ये दो जहां बार दूँ।
Wishes की भी कमी ना होगी तुम्हें आज
सबके लिए तुम ही तुम होंगे आज
सबसे खास, पर
क्यों सिर्फ आज का ही दिन...
तुम्हारे लिए celebration भरा हो।
मेरी दुआ है कि
तुम्हारा हर दिन तुम्हारे सपनों से भी खास हो।
Wish you many many happyyyy
returns of the day.-
हम दोनों का रिश्ता कुछ अलग है;
मैं उसके लिए सही...
ना जाने क्यों?
वो मेरे लिए गलत है।।-
खुद को ही सताए बैठे हैं।
तुम आओ ना जाने कब तक
इस आस में...
हम दीप जलाए बैठे है।।-
सिलसिला मुलाकातों का बढ़ाया क्यों था
जब छोड़ना ही था; साथ मेरा
जो बीच राह में; हाथ बढ़ाया क्यों था।।-