I have known pain
I have seen sadness
I have been lonely
I have felt emptiness
And all these years,
I embraced them with pride.
I was content.
I had peace.
I knew I was missing something,
but the unknowingness kept me going.
And then, I met hapiness
I saw smiles and tears of joy.
I re-learned togetherness,
I felt my jaws hurting of laughter
I was nurtured, like a petal with layers
I was full with love and care,
I was surrounded with people who matter.
I became someone even I didn't knew,
I found the missing piece of my puzzle.
But then, I was pulled back to the walls dark,
I now wonder, will I be able to survive again?-
अब पंख फ़ैला उड़ने की तैयारी हैं।
It's time to discover one's wings,
It's... read more
And because holding grudge is lighter than guilt,
I sometimes act selfless, while being selfish within.-
की अपने सपनो के पीछे भाग सकूँ,
इतनी आजादी हमें थी ना कभी।
जो बंध आंखों से देख सकें, वो सपना,
और जिंदगी, हकीकत में थी बटी।
की ज़रूरतों से ऊँची ख्वाहिश कर सकूँ,
इतनी आजादी हमें मिली ना कभी।
जो पाल सके पेट परिवार का, वो जरूरत,
बाकी खुशियाँ, शौक बन दबी।-
पुरानी किताबो में जमी धूल जैसे
फीके पड़ जाने है ये पल, आज के
धुंधली यादो की अधूरी परछाई जैसे,
मिट जाने है सारी गलतियां तुम्हारी।
फटे कपडो़ से उधड़ी सिलाई जैसे,
खो जाने है मौंके बेखौफ रहने के।
तो सोचो जरा, क्या मिलेगा तुम्हें सोच कर।
देखो जरा, किस बात की है तुम्हें फिंक्र।
जो गल्ती हुई, तो हो जाने दो,
भूल जाएंगे सब, हम भी, तुम भी।
जो नाकामयाब हुए, तो हो जाने दो,
कोशिश करेंगे, हम भी, तुम भी।
खुले पिंजारे से छूटे परिन्दों जैसे,
बाहें फैला, छूँ ले आसमान जरा।
गिली मिट्टी से बने मटके पुतलो जैसे,
दे मौका, खुद को तराश जरा।
बिन मौसम गुलाब की पंखुड़ी जैसे,
गिरो, महको, मुस्कुरा के जी लो जरा।-
तेरी आँखों में अपनी आंखें ना खोज पाऊँ,
इतनी कमजोर मेरी नज़रे नहीं।
तेरे दिल में अपनी धड़कन ना सुन पाऊँ,
इतनी कमजोर अपनी आशिकी नहीं।-
आज फिर दिल बावरा हो रहा।
आज फिर अरमानो को जगह देने का जी कर रहा।
प्यार की जो तस्वीर बसाई थी मैंने,
अब उसमे तुम्हारी शकल फ़ीकी पड़ रही।
आज फिर धुंधले चेहरे में उम्मिद दिख रही।।
आज फिर दिल बावरा हो रहा।
आज फिर ख्वाहिशों की खिडकी खोलने का जी कर रहा।
अंजान रास्ते में चल हाथ पकड़,
उस अजनबी एहसास को जीने का मन कर रहा।
आज फिर आंखों में ख्वाबों की लहर दौड़ रही।।
आज फिर दिल बावरा हो रहा।
आज फिर खुल के हसने, मुस्कुराने का जी कर रहा।
अर्से बाद तुम्हारी याद नहीं आई,
ये दिल बेफिक्र, आजादी की खुशी में झूम रहा।
आज फिर कलाई, इश्क लिखने को बेताब हो रही।।-
A blessing she is,
Blessing of God, they said.
years later, she became the reason of all pain.
Lucky girl she is,
Lucky to have the best friends, they said.
months later, she became the quiet lonely one.
A queen she is,
Queen of words, they said.
Days later, she lost contact with words and pen.
Careless girl she is,
Careless enough to lose all she had.
I now wonder what life did she live.
Grateful enough to have what many can't;
or sad for not being able to sustain even one.
How would you term it,
Was her life, a boon or a bane?-