ये जो सूखी टहनी में नमी बची है न,
इसी को याद कहते हैं ❣️-
6 AUG 2020 AT 17:17
Khel to accha khel hi
rahi thi jaaneman
bus banda galat
chun liya tumne
-
14 SEP 2020 AT 16:51
प्यार हो जाना मायने नहीं रखता.
"प्यार को सम्मान देना और
उसे "जीवित रखना" मायने रखता है
❤️🙏🏻❤️
-
22 AUG 2020 AT 17:04
गणेश जी मुझे इसलिए भी प्यारे है
क्योंकि मेरी तरह वो भी डायटिंग नहीं करते
😁😁😁-
11 SEP 2020 AT 1:38
प्यार हो जाना मायने नहीं रखता.
प्यार को सम्मान देना ,
और उसे "जीवित रखना" मायने रखता है-
4 SEP 2020 AT 12:59
स्टेट बैंक की मैनेजर सी हो तुम,
और परेशान खाता धारक सा हूँ मैं।
-
12 AUG 2020 AT 16:33
कुछ रिश्ते संस्कारों और रिवाज़ो के भेंट चढ़ जाते हैं ।
जो मशुमियात कि मिट्टी में अभी पनपना शुरू ही होते हैं ।-
11 SEP 2020 AT 0:13
मैं हाथ बंटाया करूंगा तुम्हारा घर के कामों में,
बस तुम मेरी मां को मुहब्बत से बुलाया करना..!!
ख्वाहिशें🤔-
21 AUG 2020 AT 16:33
जब हम तन्हा होते हैं ।
वो सब छोड़ो
अच्छा ये बताओ गलतफहमियां
भी दीवारों के तरह ही होती हैं क्या?-