चाहे कोई दार्शनिक बने, साधु बने या मौलाना बने, अगर वो लोगों को अंधेरे का डर दिखाता है, तो ज़रूर वो अपनी कंपनी का टॉर्च बेचना चाहता है।
-
मेरा ख़्याल है, नाक की हिफाजत सबसे ज्यादा इसी देश में होती है और या तो नाक बहुत नर्म होती है या छुरा बहुत तेज, जिससे छोटी-सी बात से भी नाक कट जाती है।
और जो लोग नाक रखते ही नहीं हैं, उन्हें तो कोई डर ही नहीं है। दो छेद हैं, जिनसे साँस ले लेते हैं।-
बलात्कार को 'पाशविक' कहा जाता है, पर यह पशु की तौहीन है, पशु बलात्कार नहीं करते। सुअर तक नहीं करता, मगर आदमी करता है।
-
किसी देश की संसद में एक दिन बड़ी हलचल मची। हलचल का कारण कोई राजनीतिक समस्या नहीं थी, बल्कि यह था कि एक मंत्री का अचानक मुंडन हो गया था.........
-
स्त्री होना बहुत सी असमर्थताओं को भुगतना है।
अबला कहेंगे तो उसे अबला बनाकर ही छोड़ेंगे।
जो अबला बनने से इनकार करेगी, उसे 'कुलटा' बनायेंगे।-
पुरुष रोता नहीं है, पर जब वो रोता है, रोम - रोम से रोता है। उसकी व्यथा पत्थर में दरार कर सकती है।
-