❤सांवरे ❤
*जो ""प्रेम""गली में आया ही नहीं,*
*प्रीतम का ठिकाना क्या जाने !!*
*जिसने कभी ""प्रीत"" लगाई नहीं,*
*वो प्रीत निभाना क्या जाने !!*
*मीरा थी दीवानी ""मोहन"" की,*
*संसार दीवाना क्या जाने !!*
*जिस "दिल" में न पैदा दर्द हुआ,*
*वो पीर पराई क्या जाने ।।"
#हरि_बोल❤❤
...good morning 💕💕💕-
7 AUG 2020 AT 8:01
15 FEB 2017 AT 10:02
रोज "हरि'हरण" बनकर
किसी के सपनों का हरण करने से अच्छा है
कि तुम "हरि ॐ 'शरण" बनकर हमेशा के लिये
मेरी शरण मे आ जाओ "तेज" ,
तुम्हारा "कल्याण" होगा
-तुम्हारी मौसमी चटर्जी
-TEJ #YES_TEACHER #हरि_बोल-