कोई कहता हमने तेरी इक झलक देखी
कोई कहता हमने तेरी आवाज़ सुनी
मगर तू कौन है कहा है कोई नहीं जानता।-
29 APR 2020 AT 6:45
18 MAR 2020 AT 11:33
रखो हाथ को साफ हमेशा ,
ना हो कोरोना फैलने का डर..
मास्क पहनकर ही बाहर निकलो,
डेटॉल से नहाओ घर आकर।
हाथ साफ करो हैंड सनेटाइजर से..
पहनो हाथ में ग्लव्स हमेशा..
ज्यादा संपर्क में ना आओ लोगों के..
रखों भीड़ से खुद को दूर हमेशा।
बुखार होने पे जाओ डॉक्टर के पास।
घर पे भी करो घरेलू उपचार..
खाओ अदरक ,तुलसी और काली मरिच..
पानी पीते रहो बार बार।
फिर से कह रही सबको ..
ध्यान से सुन लो मेरी बात..
बचाव कर लो खुद को बीमार होने से पहले..
क्युकी इलाज से ज्यादा बचाव है सबसे सही उपचार।
सावधानी से ही बचाव संभव है..
गांठ बांध लो मेरी ये बात।।
#dilsediltak
#सुरभिपांडे
-