यादों में रहूं या दिल में
हूं आजकल इसी मुश्किल में।-
पल भर की ख़ुशियों के लिए गलती फिर नहीं करना
उन्हें पाकर आँखों को आसुओं से फिर नहीं भरना ।
भुला दिया था हमने उन्हें भी खुद को भुला कर
पर टूटे टुकड़ो को जोड़ने की गुस्ताखी फिर नहीं करना....-
what you Choose ??
healing from the pain
dealing with the pain
or just feeling the pain-
ना मौसम बेइमान है ना कुदरत मेहरबान,
फिर क्या कहूं, क्यों कहूं, क्या हैं मेरे अरमान।-
सुबह सुबह उठना
वो सबसे पहले तेरा चेहरा देखना
हल्की सी smile करना
और फिर से सो जाना
तेरे ख्यालों में खो जाना
ये सिलसिला प्यार नहीं तो क्या है?-
हिचकियां आने लगी हैं अब तन्हा रातों में
क्यूं लगे रह जाते हैं हम तुमसे इन्हीं बातों में।-
नजरें मिलाना और दिल को चुराना
आता है तुम्हें न जाने कैसा जादू चलाना।-
हिम्मत कर उनसे कुछ कहा,
कुछ अनकहा भी रह गया।
जज्बातों का जहाज़ मेरा,
हालातों के तूफ़ानों में बह गया।-
सुख इतना भी मत देना,
कि तुझे ही भूल जाऊं।
इतना दुख भी मत देना,
कि शिकायत ही करता रह जाऊं।-
मेहनत का फल हमेशा मीठा हो, जरूरी तो नहीं
सब हासिल कर लेना ही जिंदगी हो, जरूरी तो नहीं।-