QUOTES ON #सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज quotes

Trending | Latest
25 MAY 2021 AT 18:51

रख लिया हूं मैंने,अब तो दिल पर पत्थर ,
कुछ मोम ने मुझको , पिघलना सिखा दिया था ।।
चलाया है उसने खंजर, बड़ी मासूमियत से मेरे दिल पर,
जिसको कभी खेल में मैंने , पैंतरा सिखा दिया था ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


8 MAY 2021 AT 16:06

तुम बोलो तो, मैं ख़ुद का बुरा हाल भी कर लूं ।
काली आंखों को मैं, मेरे ख़ून से लुहलुहान भी कर लूं।।
और झूठी तसल्ली चांद तारों का मत लो मुझसे,
तुम बोलो तो इस पूरे शहर में मैं बवाल भी कर लूं ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


18 APR 2021 AT 15:32

अब तो गायब सा हुआ , ये था जो, जादू _ टोना ।
जब से आया है कहर बन के, ज़ालिम ये, कोरोना ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


21 FEB 2021 AT 11:56

मैं दिन रात यारा, तुझे ढूंढता हूं,
तेरी चाहतों का असर ये हुआ है ।
पागल आवारा मुझे, कहने लगा ये ज़माना,
तुझको क्या अब तक, ना ख़बर हुआ है।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


6 MAY 2021 AT 19:41

ऐतराज सूरज के उदय से मुझको न था,
हमनें उजाले में बस , नकाब उतारा शायद ।
अधिकार सलाम करने की , ज़रूरत नहीं मुझको,
फक्र से कर लेंगे अंधेरे में गुजारा शायद ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


28 MAR 2021 AT 10:07

कहां करत कोऊ, अब बरजोरी,
कहां मिलत हंसि , कै अब गोरी ।
राधे अरु, बिन साखियन के,
सूनी सूनी लागत अब होरी ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


3 MAR 2021 AT 9:26

इन्सान का सबसे अच्छा मित्र,
ख़ुद उसका अपना दिल है।
जिससे वह जब चाहे जो चाहे ,
बात कर सकता है,
वह भी बीना किसी हिचकिचाहट के ।।
#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


15 AUG 2021 AT 12:43

सच कहूं तो बहुत बचपना है तुम में ,
बस इसी बात पे मैं मरता हूं ।
यूं तो तेरी आदत सी हो गई है मुझे,
सच तो ये है कि तुझे खोने से डरता हूं ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


27 JUN 2021 AT 17:39

ईश्क एक खूबसूरत , बला, आफत बन जाए।
ऐसी हालत हो जाए , इश्क आदत बन जाए ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-


27 MAY 2021 AT 8:52

शाख़ है तो फूल भी खिलेंगे, कल को,
अपनी इस शाख को, मेरी जान बचाए रखना ।
ये तो पतझड़ है, महज़ बात चन्द रातों की है,
अपनी हर रात में बस एक आस जगाए रखना ।।

#सुजीतकुमारमिश्राप्रयागराज

-