QUOTES ON #सदाशिव_भाजनम

#सदाशिव_भाजनम quotes

Trending | Latest
14 FEB 2021 AT 12:47

हम आपसे ही प्यार चाहते है,
खुशी हो या गम नाम आपका ही पुकारते है,

कैसे करेगी अच्छा_बुरा दोनों ग्रहण हाँ की यह नादाँ दुनिया,
मेरे भोलेनाथ इतने भोले की जहर भी भाँग के जैसे कंठ में उतारते है!.

सुंदरता का उनका वाकई कोई जवाब नही रूपेश,
यह बात और है स्नान करते ही भस्म से लिपट जाते है!..

वो शम्भू त्रिकाल दर्शी बड़े मस्त मौला है यूँ तोह,
आजाये जब क्रोध तोह मत पूछो पूरा ब्राह्मण तक के लोग थर थर काँप जाते है!..

दूर रहो हमसे ए के रूपेश, हम माँपाजी बाबाजी और उन्हें ही बस चाहते है!...
#happy valentine day
😍🌹❣️🖤बाबाजी🖤❣️🌹😍
🤣🤣
👊🏼👊🏼📿👊🏼👊🏼
🤣🤣

-


30 NOV 2021 AT 16:54

#सदाशिव_भाजनम

आरजू जिसकी है भला वही नही है,
गम तोह है हाँ के बेहद के दोस्त मेरे,
तेरे आगे सब के हाँ कुछ भी नही है!!..

-


31 MAR 2021 AT 11:03

वापस हालात ए रंग वैसे ही होंगे,
कुछ दिन का त्यौहार लो कि बहुत हुआ,
सब प्रतिबध्द ही ऐसे लौटने में वापस वही!
आज कोई जश्न खुद से अपने में माना ले,
लो के हटो रूपेश इतनी फुर्सत मुझे कहाँ अभी..!!.

-


27 DEC 2021 AT 23:54

#सदाशिव_भाजनम📿
📸🎵🎼🎵📸






जिस तरह उन्होंने खुद को बता रखा है,
हुबहू ही समझो! हमने भी खुद को यूँ ही छुपा रखा है!!.

-


21 FEB 2021 AT 19:55

सब के साथ जा रहे है सबके अपने के एक हम है रूपेश,

के राह है हमराही साथ नही!!

के यूँ तोह है मेरे बाबाजी साथ यकीनन के तुम हो इक मेहबूब मेरे की कही दिखते नही..
बड़ी तमन्ना है मिलने की लो सुनो शाम होने लगी
बाबाजी जिद्दी वो भी मेरे ही जिन्नी की कुछ होगी बात
जरा समझ तोह सही!!...

-


18 FEB 2021 AT 9:47

सुनो के अब तोह बस तुम्हारे साथ रहने को दिल करता है,
के इच्छा है और इच्छाओं का कहाँ कभी मन भरता है!.
के यूँ तोह हर पल साथ ही रहता हो तुम मेरे,
मगर दोस्त के हकीकत पर ज्यादा मरता है!...

-


15 FEB 2021 AT 23:03

जय हो कलकत्ता जी काली,
अच्छा_बुरा (बात) जो भी हो, बाबाजी आपका नाम काफी!!..

-


18 FEB 2021 AT 2:52

मेरी जान क्या कहूँ, मुझसे कुछ कहाँ न जाये!
आपकी लीला ऐसी बाबाजी,
देखने वाला भी भला क्या-क्या देख पाए!
आया हु जब से गली आपकी कसम खुदा की,
दमन है किआपका छोड़ा नही जाए!.
क्या कहूं क्या न कहुँ आप से रूपेश हाँ सरकार❣️📿
वाकई बाबाजी
आप दानी दयालु कृपा निधान!!..
📿❣️🌹❣️📿
📸
#सदाशिव_भाजनम📿

-