QUOTES ON #शौर्य_और_सूरज

#शौर्य_और_सूरज quotes

Trending | Latest
26 JUL 2023 AT 21:23

🇮🇳 #शौर्य_और_सूरज

आज तो आँखों में गुज़ार दूंगा, इस रात से मेरा वादा है माँ!
कल बस तू होगी और तेरी ये गोद !
आज बस मुझे नज़र रखने दे तेरे मान के कातिलों पर,
कल बस मैं हूँगा और वही सेज़ !

आज और बस तू अपने लाल की खातिर दुआ कर,
कल बस तू होगी और तेरे साये में मैं!
आज एक निवाले को मुंह का सफर कुछ दूर लगा हो
कल बस मैं हूँगा और लह–लहाते तेरे खेत !

आये कोई भी सुनहरे झोंके, बस आज न हटूंगा,
डटा हूँ यूँ ही, पुरजोर डटूंगा …
आज थोड़ा मुझपे ये कर्ज़ रहने दो,
कल तू होगी और मेरा हर्ष !

मेरी तकदीर को तेरे इस काम से सँवार दूंगा …
आज तो आँखों में गुजार दूंगा, इस रात से मेरा वादा है माँ !!

-