तु खुदही की तरह दुनिया को मत समझ ए फंटूश...
ये दुनिया तुझसे भी ज्यादा पहुंची हुई चीज है!!-
23 JAN 2020 AT 0:48
14 MAR 2020 AT 10:31
जिसने तुम्हें बस में जगह दी, वो अजनबी था!
जिसने तुम्हारी बंद गाड़ी शुरू की, वो अजनबी था!
जिसने कतार में अपना नंबर दिया, वो अजनबी था!
जिसने बाजार में सामान उठाया, वो अजनबी था!
आधी रात तुम्हें रिक्शा मिलने तक रुका रहा, वो अजनबी था!
अपघात में परिवार को अस्पताल पहुंचाया, वो अजनबी था!-
20 MAR 2020 AT 11:00
इक आखरी बार दुनिया को
और इस मायाजाल को
खुली आँखों से
देखती है
लाश!-
16 MAR 2020 AT 9:57
उम्र भर कहते रहे वो, एक दिल दो जान है हम..
ये कैसा करिश्मा कि अब उनकी कब्र मेरे बगल में है!-
24 FEB 2020 AT 10:02
ढहते ख्वाब, जलते घर, उजडी बस्तियां..
इन जानवरों को फिर से इन्सान बना दे खुदा..-
8 SEP 2020 AT 12:11
नफरत ने छेडा जंग अपने भाईयों को साथ लेकर,
एक अकेली मोहब्बत सब पर भारी पड गई..!-