QUOTES ON #शगुनSHAGUN

#शगुनshagun quotes

Trending | Latest
15 JUN 2020 AT 14:06

Paid Content

-


5 AUG 2018 AT 8:55

दोस्ती की दुनिया में अपना भी इतिहास रच जायेगा ,
जब जान निकलेगी तेरी और संग जनाज़ा मेरा जायेगा ।

No Collab Please

-


2 JUL 2018 AT 22:09

હશે બધું છતાં તારા વિના કશું નહીં હોય ,
મારા માટે પ્રેમ ની વ્યાખ્યા એ થી વધુ કંઈ નહીં હોય .

-


17 MAY 2019 AT 8:19

उस रास्तें से नजर आज भी नहीं हटती मेरी ,
जहाँ तेरी एक झलक पाने को लम्हें गुजारा करते थे ।

-


31 OCT 2018 AT 10:08

कोई पूछ रहा था मुझसे मेरी जिंदगी की क़ीमत ,
मुझे याद आ रहा था वो तेरा धीरे से मुस्कुराना मुझे देख ।

-


23 JUL 2019 AT 6:01

हमारे दिल का ख़्वाब बस वो ही है ,
उनको पाने के लिए खुद को छोड़ देते है ।
मंज़िल हमारी उनके कदमो तले है ,
राह को हम उनकी गली से जोड़ देते है ।

-


15 SEP 2019 AT 9:02

उठी ही नहीं किसी और पे मेरी नज़र उसे देखने के बाद ,
एक शख़्स की झलक मुझे कुछ यूं क़ैद कर गयी खुद में ।

-


30 JUN 2018 AT 19:15

हक चाहिये कुछ ऐसा ..
मेरे खुलते नैनो की पहली झलक तुम ..
मेरे बंध होते नैनो की आखरी झलक भी तुम ..

-


19 JUL 2020 AT 2:07

लिख दूं तेरी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊं तेरा जन्मदिन फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरत दुनिया ले कर आऊं सौगात में,
की पूरी महफ़िल सज जाए हसीन नज़ारों से !

-


6 OCT 2018 AT 12:35

મારે નથી જોઈતું આખુંય આયખું તારું ,
પ્રેમ ની એક ઝલક ઝંખુ છું તારા સાન્નિધ્ય કેરી .

-