#वक्त_आने_पर
जब अपनी न सुनी जाए तो,चुप हो जाना
जरूरी नहीं हर मुबाहिसे में जीत,ही जाना
तुम्हारी कदर ,तुम्हारे किरदार से आती है
चुप रह के भी,कई जंगे जीती जाती हैं
क्या हुआ जो तुम्हे कर दिया, दरकिनार
वक्त आने पर ही काम आते,कई औजार
माना की ये वक्त है बेसबब,बदल जाएगा
हौसला है तो हर हाल में परचम लहराएगा।-
30 JUL AT 19:57