अपने किये पे वो परवाना है शर्मिंदा ,पलकों पर अश्रुवर्षा की बाढ आयी है, रूठी हुयी समा ने भी माफ न करने की अवधि लोकडाऊन की तरह बढायी है।
-
12 JUN 2020 AT 11:32
13 JUN 2020 AT 9:30
उनको लगता है कि मैं आ गया हूं उनके जीवन में कोरोना बनकर, इसलिए कर दिया उन्होंने अपना FB लोकडाऊन, काश! कोई कह देता उनको कि मैं तो सेनेटाइजर की तरह दोस्त हूं तुम्हारा,गर कोरोना निकला तो भी रहुंगा एसिम्टोमैटिक
-