Paid Content
-
सुख और दुःखों के मिश्रित एक-एक किस्से का।
हिसाबी गणित जोड के हम साथ चल रहे हे।
बहुत सुन्दर किरदारों मे अभिनय करके भी।
कई सुबहें और कई शाम सोलह सृंगार करती हूँ।
जमाना तो गिनता होगा इस शहनाई के आलम को ।
खुश हूँ, खुश होकर मैं जिन्दगी गुजार रही हूँ।
आपका प्यार आपका हौंसला कि वजह से मुजे।
आज भी मेरे चहरे पे झूँरिया नहि पडी।।-
ऐ मेरे दिल बन जा हरी के काबिल
प्रभू से मिलन का करले जतन तू
हरी से मिलन का करले जतन तू
हर पल हरी का कर सिमरन तू
जीवन नैया के हरी ही तो हैं साहिल
मेरे दिल ऐ मेरे दिल
मेरे दिल बन जा तू हरी के काबिल
बिन हरी नाम के सूना हैं ये जीवन
बिना धनश्याम नाम के सूना हैं ये जीवन
सब कुछ करदे तू हरी को अर्पण
श्रध्दा भाव से करले प्रभू को हासिल
मेरे दिल मेरे दिल यै मेरे दिल
मेरे दिल बन जा तू हरी के काबिल
जय श्री कृष्ण।।-
👀Breaking 👀News from ISRO
ISRO just confirmed that
"Kisi ke bhi biwi ki Shakal Chaand se nahi Milti"
-
Love can sometimes say honest words that do not sound pretty.
Love chooses to stay near.
Love wants to build you up.
Love will do whatever
it takes to create an action that reflects the face that you will always matter regardless what you do.-
शतरंज का ये खेल बहुत ही अजीब है
हम भी चलेंगे चाल, ज़रा सोचने तो दो
आया है अब कफ़स में, परिंदा जो आज ये
डाला है किसने जाल, ज़रा सोचने तो दो
लूटा है किसने दिल को, यूँ अल्पु के ख़ुदा
जीना हुआ मुहाल, ज़रा सोचने तो दो।।
-
सूखे पत्तों से यारियाँ कौन रखता है
बेटे चाहिए, छोरियाँ कौन रखता है
फुर्सत कहाँ है अपने आप के लिए
बेवजह,रिश्तेदारियाँ कौन रखता है
और भी कई तकलीफें हैं लोगों को
इश्क़ की बीमारियाँ कौन रखता है
दम घुटता है औपचारिकताओं से
नये दौर मे, पर्देदारियाँ कौन रखता है
शौक़ीनी तो गुजरे वक्त की बात हुई
रूमालों मे काश्तकारियाँ कौन रखता है
निमंत्रण-पत्र बस भव्य होना चाहिए यारों
मेहमाननवाजी की तैयारियाँ कौन रखता है
किस पे करें ऐतबार हम, सब रंगे हुए हैं
इस जमाने मे, वफादारियाँ कौन रखता है।
सूखे पत्ते सी हे जिन्दगी
एक न एक दीन जल जानी हे।।-
आज करवा चौथ पर
मेरी 1000 सी quote हमारे साहेब
हमारे Husband के लीये 🙏
तुम मिले हो जो मुझसे
यह मेरी खुशनसीबी
तुम हो जो संग मेरे हमसफर
यही तो है मेरी अमीरी
बस साथ निभाना यूं ही मेरे साथिया
मेरि लास्ट ब्रेथ तक
येही मेरी चाहत
तुमसे ही मेरी हर ख़ुशी हर जिन्दगी।।-
मेरे कान्हा
दीवानगी की सारी हदें तो पार होंगी
लेकिन पहले प्यारे
एक झलक तो दिखा
दीवानगी की तेरी
एक झलक से ही शुरुआत होगी।।-