QUOTES ON #राज़THEOPENSECRET

#राज़theopensecret quotes

Trending | Latest
20 MAR 2019 AT 12:47

आज मुद्दतों बाद उससे बात हुई,मेरी भींगी पलकें देख कर बोली अभी तक इश्क़ में हो,मैंने मुस्कुरा कर कहा नही #पटना मे हूँ।।

-


2 MAY 2020 AT 7:43

खुला नहीं मेरा फ़ोन भी
आज सुबह मेरी सूरत देख कर,
तेरे बग़ैर इक रात ने इस क़दर
मेरा चेहरा बदल दिया...

-


24 APR 2020 AT 7:52

गैरों से बहुत कर ली मोहब्बत,
इक दफ़ा ख़ुद से भी कर...
ग़मो के साथ-साथ ख़ुशियाँ
भी मिलेंगी,मेरी ये बात तो
स्वीकार कर..

-


10 MAY 2020 AT 6:27

मैंने ख़ुदा को नहीं देखा...
मगर हां मैंने #माँ को देखा हैं..❣️

-


7 MAY 2020 AT 8:50

अगर तुम जानना चाहते हो
सबकुछ मेरे बारे में,
तो ऐसा करो तुम,मेरी अधूरी
मोहब्बत से मिल लो...👍

-


1 MAY 2020 AT 7:29

तपती धरती को पसीने
से सींच देता है,
वो मज़दूर है साहब,
सूरज के ग़ुरूर को गमछे
से निचोड़ देता हैं...

-


10 MAY 2020 AT 8:26

कड़ी धूप में पिता और चूल्हे की
तपन पर माँ जलती हैं,
तब कहीं जा कर एक संतान
पलती हैं...🙏

-


3 MAY 2020 AT 8:19

चाहत रखता होगा हर कोई
आपकी दीदारे-ए-हुस्न की,
अरे हम तो वो है जो आपकी
आँखों में डूब जाते हैं...

-


22 MAY 2020 AT 7:25

मुझें लगता था...
उसे भी मुझसे प्यार हैं.
कह तो दिया लगता था,हैं नहीं....

-


4 MAY 2020 AT 11:42

एक औरत के लिए आसान नहीं हैं
अपना क़िरदार जिन्दा रख पाना,
वो एक सफ़ेद चादर हैं और दाग
पानी का भी लग जाता हैं...

-