...ये राह कहाँ ले जाएगी???...
भाग-3
छूटपन में जो हम रुस जाये...
एक लोती यारी हमे मनाये...
जो आज मैं चुप हो जाऊ तो...
क्या ये यारी बन हमे मनाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??
अगर मगर हर बात मे आये...
काश बन जिवन रूसता जाये...
जो पाना चाहूँ उन लम्हो को...
भूले बिसरे दिन ये लौटा पाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??-
20 MAY 2020 AT 7:49
16 MAY 2020 AT 6:54
....ये राह कहाँ ले जाएगी??....
वीरान इन राहो में...
क्या कोई किरण मिल पाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??
पग पग बड़ती पलछिन रुकती...
दूभर डगर हर मोड़ पे मुडती...
पथ पथ पे आहटे सुना के..
क्या ये मुझे सताएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??
मृगतृष्णा सी द्युती सुहानी...
जैसे प्रीती आमोद दिखाती...
क्षण भर में ओझल हो नयनो से...
फिर ये मुझे लुभाएगी...
ये राह कहाँ ले जाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??
-
16 MAY 2020 AT 19:08
...ये राह कहाँ ले जाएगी??...
भाग-2
बालपन की चमक दिखाई...
हँसु जो मै गुँजी शहनाई...
बहे जो अब अश्रु की धारा...
क्या ये मुझको सहला पाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??
प्रचंड अग्नी जब अरुण दिखाए...
तपस प्यास से बड़ती जाए...
वरुण बन के तब शिश पे मेरे...
क्या शीतल जल बन बह पाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??
ये राह कहाँ ले जाएगी??-