QUOTES ON #रास्ते_कट_जायेंगे

#रास्ते_कट_जायेंगे quotes

Trending | Latest
13 DEC 2020 AT 14:19

#रास्ते_कट_जायेंगे

जरा तुम चिकोटी काटो,
शायद मै सपना देख रहा हूं।
जरा तुम याद दिला दो,
जो हो रहा ये सच है।
जरा तुम मेरे साथ हंस लो,
मुझे सुकून आ जायेगा।
जरा मुझे ढाढस बंधा दो,
मेरी धड़कनों को आराम आ जाए।
मै उन चंद खुशी के मोतियों को,
पलकों में रोक लेना चाहता हूं।
मैं इस पल को सजो लेना चाहता हूं
जिंदगी ,प्रभु मेहरबान है,और रहें।
बस और क्या यहां तक आए हैं,
और बाकी रास्ते कट जाएंगे।

-