मुझसे कोई गुनाह करवाएगा,
उफ्फफ,
तेरा ये निचला होंठ मरवाएगा..!!-
3 SEP 2020 AT 14:09
17 SEP 2020 AT 7:17
टपरी की वो चाय , धुँए का वों गुब्बार ।
याद आ रहा है मुझे ,
अब मेरे दोस्तों का वो प्यार ।।-
21 SEP 2020 AT 10:10
जो लोग दूसरों की आँखों में आँसू लाते हैं,
वो क्यूँ भूल जाते हैं
कि उनके पास भी दो आँखे हैं..-
20 SEP 2020 AT 13:08
उसके बच्चे मेरे साथ बहोत शौक से खेलेंगे,
उनकी माँ का पसंदीदा खिलौना जो रहा हूँ..!!-
19 SEP 2020 AT 11:26
वो जो चाय पीने पे डांटती थी ,
उसे कहना बात अब सिगरेट तक पहुंच गई है।।-
30 SEP 2020 AT 17:51
❛होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर।❜-
2 SEP 2020 AT 15:47
शत्-शत् नमन 2 सितम्बर/बलिदान-दिवस, अनाथ बन्धु एवं मृगेन्द्र दत्त का बलिदान ।
👇👇👇कृपया अनुशीर्षक में पढ़िए 👇 👇 👇-
30 MAY 2020 AT 9:09
मुझसे मत
पूछ मेरे दिल
की कहानी
हमदम
इसमें कुछ पर्दा
नशीनो के भी
नाम आते है ।।-
30 SEP 2020 AT 17:44
❛कभी तो अपने लहजे से ये साबित कर दो,
के मोहब्बत तुम भी हम से लाजवाब करती हो।❜-