अधर्म पर धर्म की विजय..
रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयदशमी (दशहरा) की हार्दिक शुभकामनाएं...
#आप_अपना_और_अपनों_का_ख्याल_रखें
#HappyDussehra💐💐💐
💐 #आपका_अपना💐💐💐
💐💐 #रवि_कुमार_ठाकुर💐💐-
प्रेम की जैसे कोई कहानी हुई
फिर कही एक मीरा दीवानी हुई
दिल मेरा दिल की दिल्ली सा बनता गया
और चाहत मेरी राजधानी हुई
है समर्पण तुम्हे दिल की दिल्ली सनम
और जन्म ये जन्म और जन्मों जन्म
तुम मेरी चाह एक दीपक बनो
कर दो रोशन मुझे मेरे प्यारे सनम
दिल रवां दिल रहम दिल रवानी हुई
मेरे जीवन की जीवित कहानी हुई
दिल मेरा दिल की दिल्ली सा बनता गया
और चाहत मेरी राजधानी हुई
❤️❤️❤️❤️❤️
#रवि_कुमार-
।। जीवन के सीख ।।
एक दिन सोने नें लोहे से कहा
हम दोनों ही लोहे की हथौड़ा सें पीटते हैं
लेकिन आप चिल्लाते क्यों हों ?
लोहा -जब अपना ही अपनो को घाव देता हैं
तब दर्द बहुत ज्यादा होता हैं
#आप_अपना_और_अपनों_का_ख्याल_रखें
#रवि_कुमार_ठाकुर-
।। आज के सुविचार ।।
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना,
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना !!
#आप_अपना_और_अपनों_का_ख्याल_रखें
#रवि_कुमार_ठाकुर-