QUOTES ON #रवि

#रवि quotes

Trending | Latest
13 AUG 2020 AT 9:30

कौन देगा भोजन थाली में,
पत्नी से रिश्ता बनाए रखिए।

-



अगर किसी के केवल कह देने से मैं बुरा हो सकता हूं, तो फ़िर किसी के कह देने से मैं अच्छा क्यूं नहीं.....

-


12 DEC 2018 AT 11:03

समाज में आपकी बदलती रहती छवि
कभी कहें वो राहु, कभी समझें रवि

-


6 APR 2020 AT 5:38

.....

-


4 JUN 2018 AT 5:57

उठो , जागो नौजवानों और इस
जहां को अपने हुनर से रौशन करो ,
हर सुबह उजाले का आधार
रवि ही बने ये जरुरी तो नहीं..

-


4 AUG 2019 AT 3:09

आँखों में नींद नहीं, नहीं हृदय को चैन
रवि की प्रतीक्षा करे कवि, बैरन लगे ये रैन

-


18 AUG 2020 AT 13:49

मत करो उद्धार मेरा,
मुझे लड़ना है।
हर एक कठिनाई से,
संघर्ष मुझे करना है ।
मत करो उद्धार मेरा................
सहारा नहीं, इच्छा शक्ति दो।
साहस और सद्बुद्धि दो।
हर मुकाम पा लेना है।
मत करो उद्धार मेरा............
डर नहीं है असफलता का,
उससे भी गुजर जाना है।
कागज की कश्ती से,
दरिया पार कर जाना है।
मत करो उद्धार मेरा, मुझे लड़ना है।।

-



मुहब्बत करने वाला अपने
महबूब को, पूरी दुनिया मान
लेता है और बेवफाई वाला
उसको भी दुनियां में मान
लेता है......

-



एक बार जो नज़रों से गिर
जाए, फ़िर फ़र्क पड़ता है कि
वो वापस लौटें या फ़िर मर
जाएं...

-



ये इश्क, मुहब्बत, बाबू, सोना
मेरे बस की बात नहीं है
हां! तुम्हारा ख्याल ख़ुद से भी
ज्यादा रखना चाहूंगा मैं......

-