Pura me kar duga bas yakeen rkhna
Mere khwab ko tum mere sameep rkhna-
यू खत्म हो चुका भरोसा क्या तुम लौटा पाओगी,
मोहब्बत नहीं जुनून थी तुम,
क्या किसी ओर का जुनून बन पाओगी।-
हम यादों मैं क्या तुम मैं उलझ कर रह गए है,
सोचते किसी ओर के लिए है ओर याद तुम्हारी आती है।-
तुम भले ही नजरो से हमे बेआबरू कर दो,
बस दिल में हमे थोड़ी सी जगह दे दो।-
ये तो हम थे इस लिए दर्द और आंसुओ को दबा कर रखा,
कोई और होता तो कतरा कतरा दर्द बहाना पड़ता।-
मेरी अर्जी की मंजूरी किसी ओर को मिल गई है जनाब,
उसे दिल ओ अजीज से हमने मोहब्बत की,
उसने हाथ किसी ओर का थाम लिया है।-
मोहब्बत करनी हो तो दोतरफा ही किया करो यारो,
एकतरफा मोहब्बत दर्द के सिवा कोई सुख नहीं देती।-
सुन...
तेरी फिक्र अभी भी रहती है मुझे,
तू भले ज़िन्दगी में मत आ मेरी,
लेकिन ऑनलाइन दिख जाया कर।-
दिल मैं बसाया था उसे, दस्तूर ए इश्क वफा निभाने के लिए,
मेरे जेहन में आज भी जिंदा है वो मुझे दिल ही दिल मैं जलाने के लिए।-