QUOTES ON #मौन_नही_मैं

#मौन_नही_मैं quotes

Trending | Latest
17 DEC 2019 AT 9:45

तुम्हारी कहानी-ए-इश्क़ कैसे पूरी होती ऐ क़ातिल
बददुआ किताब में दम घुटे गुलाब की थी।

-


23 FEB 2020 AT 11:32

मुफ़लिसी है आजकल रहबर की
हर रास्ते ने खुदको धोखेबाज़ बना रखा है

मेरे अपने हो तो पढ़ सकते हो मुझे
मैंने चेहरे को उर्दू का अखबार बना रखा है

-


11 FEB 2020 AT 21:07

मैं काला कलंक तू मुझपे सफेद दाग सा
मैं बादल गलत तू आसमां पाक सा
मेरी कमियाँ हज़ार तू शिक्षक लाजवाब सा
जुदा जुदा से हम पर अलग हुए तो सब खाक सा

-


15 MAR 2020 AT 14:25

नहीं होती रखवाली,
जंग लगा ताला अब बेजान है

घर तो नहीं है,
बस यादो का एक मकान है

-


8 JAN 2021 AT 18:56

इजाज़त ना थी जिसे पराये नर से दो बात की
आज दहेज में उसे बिस्तर मिला है।

-


18 AUG 2020 AT 12:10

घूँघट के पर्दे से दबी
घर के बर्तनों की आवाज़

अंदर के खराब मौसम पर
गुलाबी होंठों की हँसती भाप

ये भाप कभी हटती नहीं
ना किसी मौसम,
कपड़े,
ना नीर से

दुनिया बेखबर
एक और कश्मीर से।

-


28 JAN 2020 AT 16:54

इस दफा जो बोली तो कह दूँगी सब
मत ले इम्तहान मजबूरी की हद का

चाहत की आड़ में छिपा रखी है तेरी बेवफ़ाई
इज्जतदार ही बना रह,जब तक न टूटे बाँध मेरे सब्र का

-


19 JAN 2020 AT 16:06

अपनो से दगा कहाँ पाक होता है
शाख से अलग पत्ता खाक होता है

-


8 DEC 2020 AT 12:22

मैं सरल लिखना चाहती हूं
ताकि सब समझ सकें
.
.
सब समझते हैं
मैं सरल हूं

-


15 MAR 2021 AT 7:11

तुम अब मुझे भाते नही हो
यार, तुम भुलाए भी जाते नही हो

नए रिश्तों में बड़े मसरूफ़ हो
सुना है अब ज्यादा मुस्कुराते नही हो

होंठों पे हँसी, आँखों पे काले घेरे हैं
लगता है रात-रात भर सो पाते नही हो

इस तरह रहे तो जल्द ख़त्म हो जाओगे
इश्क़ भुला दो अगर जी पाते नही हो

यूं बेचैन कब तक खुद को सताओगे
लिख डालो जो कुछ भी कह पाते नही हो।

-