QUOTES ON #मेरेजज़्बात_मेरेअल्फाज़

#मेरेजज़्बात_मेरेअल्फाज़ quotes

Trending | Latest
5 MAR 2020 AT 9:07

हर पल याद आता हैं

-


2 MAR 2020 AT 14:37

जिसका रास्ता देखना नहीं चाहते ☹️

-


28 FEB 2020 AT 17:39

लेकिन जज़्बात अभी भी वही हैं। ☺

-


27 FEB 2020 AT 10:54

तेरे गुलदस्ते को एक नया गुल मिल गया अच्छा हुआ ।
तेरे मेरे दरमियां जो भी हुआ, बेशक बहुत अच्छा हुआ ।।
एक रोज़ तुझे मेरी गलतियों का मतलब समझ आएगा
भले आज मुझे समझ में आया, पर ये भी अच्छा हुआ ।।

-


9 NOV 2020 AT 11:08

कर बैठे हैं खता वही
हम फिर से,
कर बैठे हैं इश्क
हम फिर किसी से..✍️आनन्द"

-


30 APR 2021 AT 15:01

बात तू सुन सबकी,
मगर बात सबकी मत तू मान,

ख़ुदको पहचान,
सिर्फ खुद की ही तू मान..✍️ आनन्द"

-


8 NOV 2020 AT 14:26

कौन जाने मसला ये कब तलक
यूं ही सिलसिलेवार चले,

पहले की आरज़ू है मुकर्रर तारिख पे वो' हर माह मिले,
और दूजे की ख्वाहिश है कि
सरकारी मुलाजिम की तरह मुकर्रर तारिख पे उससे एक तनख़ाह उसे हर माह मिले...✍️आनन्द"

-


13 JUN 2020 AT 8:54

"क़ितना भी मशरूफ कर लो तुम खुद को, 🤔🤨😗

मेरे नाम का एक लम्हा तुम्हारा वक़्त तो जरुर चुराता होगा,,"!⏱

-


19 NOV 2019 AT 19:19

....


किसी के यकिं का
तो किसी के भरोसे' का प्रतीक' हो तुम,

विश्व में समाज' और परिवार' का,
उम्मीद' और एतबार'हो "पुरूष तुम"..✍️आनन्द"

-


8 MAY 2022 AT 14:48

इश्क एकतरफा था हमारा,
स्कूल के जमाने में,

और जब रूठा हुआ मैं दिख रहा हूं देख तुमको,
तो तुम देर फिर क्यूं कर रहे हो मनाने में..✍️आनन्द"


-