QUOTES ON #मेरेखयाल

#मेरेखयाल quotes

Trending | Latest
16 JAN 2021 AT 23:16

इक गुनाह किया मैनें ...
सब पर भरोसा किया मैनें
दिल खोलकर रखती रही
मैं पगली !अपने ही दर्द को
कुरेदती रही
आज अश्क भी मुस्कुरा रहे
शायद!ये भी हमें गुनहगार
बतला रहे

-


24 AUG 2020 AT 12:04

यहाँ हर आदमी दूसरे के हाथों गिरवी मालूम होता है
हँसता है किसी की वजह से रोता है किसी की वजह से
ख़ुद का ख़ुद पे अख़्तियार खोता मालूम होता है
दिल है धड़कता किसी के लिए फिक्र में जागता किसी के लिए
आदमी का भरोसा खुदा से उठता मालूम होता है
अपनी बर्बादी का जिम्मेदार कोई और नहीं 'मणि' हर आदमी अपनी जगह है सही
अपना ही दीमाग दिल के हाथों हुआ बर्बाद मालूम होता है

-


21 NOV 2020 AT 9:06

लफ्ज़ भी वही है कलम भी वही है
कलमकार भी वही है
बस जगह बदल गई है

-


27 OCT 2020 AT 16:38

किसी की भी अच्छाइयों की बातें कभी नहीं फैलती,
पर किसी की गलतियों की बातें ऐसी फैलती है
जैसे जंगल मे आग फैलती है!

-


10 OCT 2020 AT 23:03

ना जाने कहाँ खो गई वो रात जब चैन की नींद सोया करते थे,
अब तो बस काम और जिम्मेदारियों का बहाना याद आता है,नींद की तो कोई बात ही नहीं करता!

-


2 NOV 2020 AT 22:27

कभी किसी को दुःख मत पहुंचाना,
फिर वो चाहे कोई भी क्यों न हो,
दुश्मन को भी नहीं क्योंकि,
सब के कर्म का हिसाब रखा जाता है,
जो जैसे कर्म करेगा वो वैसे पाएगा!

-


10 OCT 2020 AT 16:44

बस हाल ही नही मिलता उसका मेरे हाल से,
वरना शख्स तो वो भी बेहतरीन है।।

-


7 SEP 2020 AT 22:59

एक बार दिल टूटने पर ये प्यार पर कभी विश्वास ना था,
जब तक तूम हमें ना मिले तब तक हम टूटे रहे!!!!!

-


3 NOV 2020 AT 23:15

तुम्हें इश्क ही ना था हमसे,
इसलिए ही तुमने हमें छोड़ा,
बेवफाई तो किया ही है तुमने
हमेशा की दूरी क्यों नहीं बनाते,
थोड़ा-थोड़ा करके मत तड़पाओ
हमेशा के लिए छोड़ दो हमें,
अब जीना भी सीख लिया तुम्हारे बिन!

-


1 NOV 2020 AT 23:42

अगर आप किसीकी मदद करते हो,
और वो आपको भूल जाए तो,
कभी निराश मत होना,
आप बस मदद करते रहना और
एक दिन आपके अच्छे कर्म आपके साथ होंगे!

-