QUOTES ON #मेरें

#मेरें quotes

Trending | Latest
3 JUN 2019 AT 17:06

न कोई शिकवा होता न कोई गिला होता...!!!!!
अगर प्यार के बदले प्यार मिला होता ...!!!!
#मेरें.लफ़्ज(mere.lafj)

-


5 JUN 2019 AT 8:36

"हमें तो चाँद आज दिखा है"
अब आप ही बताये ईद आज मनाऊँ या कल..!!?!🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔

-


23 JUL 2019 AT 14:39

उसके साथ रंगीन दुनिया बसाने का सपना था...
उसका धौका देना मेरे लिए एक सदमा था...
"दुःख इस बात का नही की धौका मिला..!"
दुःख इस बात का हैं कि धौका देने वाला अपना था...

-


21 JUL 2019 AT 9:23

वो न दिल के राज खोल पाती हैं...
और न ही सच बोल पाती हैं...
"अगर बात हो हमसे मोहब्बत की तो
I HATE YOU कहके ..!!!"
हर बार झूठ बोल जाती हैं...
#मेरें.लफ्ज(Mere.lafj)

-


22 JUL 2019 AT 10:05

"मैं उसे अपनी दुनियां समझ बैठा "
पर भूल गया था कि दुनियां तो मतलबी होती हैं
😥

-


17 NOV 2018 AT 13:01

ना जाने ऐसा कहने वाली
कब आएगी,आप खाना नहीं
खाओगे तो में भी नहीं खाऊँगी ।।
😂😂🤗🤗

-


12 MAY 2019 AT 7:59

"सफ़लता उसे मिलती है जो मेहनत करके थकता हैं...
क्योंकि फल वो ही मीठा लगता है जो पकता हैं..."
#मेरें.लफ़्ज(mere.lafj)

-


9 AUG 2020 AT 13:06

वो मेरे नही हुए तो क्या ,मैं तो उनकी ही हूँ ये क्या काम है मुहब्बत के लिए

-


12 MAY 2019 AT 9:39

जो तुमपे आँखे बंद करके विश्वास करे,
उससे धौका मत करना यारों...
और बात मोहब्बत कि हो तो ,
समझौता मत करना यारों...
#मेरें.लफ़्ज(mere.lafj)

-


23 JUL 2019 AT 14:43

रंगीन रातों को खुशबू से सजा लिया
हाँ धोखा दिया उसने मुझे, पर मैने भी मज़ा लिया

-