न कोई शिकवा होता न कोई गिला होता...!!!!!
अगर प्यार के बदले प्यार मिला होता ...!!!!
#मेरें.लफ़्ज(mere.lafj)
-
"हमें तो चाँद आज दिखा है"
अब आप ही बताये ईद आज मनाऊँ या कल..!!?!🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔-
उसके साथ रंगीन दुनिया बसाने का सपना था...
उसका धौका देना मेरे लिए एक सदमा था...
"दुःख इस बात का नही की धौका मिला..!"
दुःख इस बात का हैं कि धौका देने वाला अपना था...-
वो न दिल के राज खोल पाती हैं...
और न ही सच बोल पाती हैं...
"अगर बात हो हमसे मोहब्बत की तो
I HATE YOU कहके ..!!!"
हर बार झूठ बोल जाती हैं...
#मेरें.लफ्ज(Mere.lafj)-
"मैं उसे अपनी दुनियां समझ बैठा "
पर भूल गया था कि दुनियां तो मतलबी होती हैं
😥-
ना जाने ऐसा कहने वाली
कब आएगी,आप खाना नहीं
खाओगे तो में भी नहीं खाऊँगी ।।
😂😂🤗🤗-
"सफ़लता उसे मिलती है जो मेहनत करके थकता हैं...
क्योंकि फल वो ही मीठा लगता है जो पकता हैं..."
#मेरें.लफ़्ज(mere.lafj)-
वो मेरे नही हुए तो क्या ,मैं तो उनकी ही हूँ ये क्या काम है मुहब्बत के लिए
-
जो तुमपे आँखे बंद करके विश्वास करे,
उससे धौका मत करना यारों...
और बात मोहब्बत कि हो तो ,
समझौता मत करना यारों...
#मेरें.लफ़्ज(mere.lafj)-
रंगीन रातों को खुशबू से सजा लिया
हाँ धोखा दिया उसने मुझे, पर मैने भी मज़ा लिया-