कोई विश्वास लायक नही है...।।
-
It's enough to show that who am I.
...
Writer@J2TRS
Lyricist@J2TRS
Rapper@J2... read more
इश्क़ में बिताना हमें इक-दूजे के साथ जमाना था...
तेरे साथ जीने को तेरा हमसफर भी दीवाना था..
जुदाई से रुखसत न हो ऐ रूह मेरी,
मंजिल एक न हुई तो क्या हुआ,सफ़र तो सुहाना था...-
वक़्त के फेर बदल में ऐसा घमासान हो गया...
कुर्बत का रिश्ता था मेरा,वो भी कुर्बान हो गया...-
वक़्त बदलते ही मोहब्बत भी हाथ छोड़ देती है....
ये उम्मीदे इंसान,सपने और दिल सब तोड़ देती है...
गज़ब का खेल है ख़ुदा का,
प्यार परवाने चढ़ने लगता है तो किस्मत साथ छोड़ देती है...-
बस थोड़ा वक़्त बदल गया...
फिर वो भी बदल गए जिनसे ये उम्मीद न थी।-
जिंदगी हैरान करती है हर घड़ी हर मोड़ पर...
कुत्ते भोकते रहेंगे,तू शेर है Roar कर...-
"जिसे समझा था खुदा वो खुद्दार निकले...
जिन्हें माना था सुनहरे बादल वो धुंआ के गुब्बार निकले...
क्या और क्यों शिकायत करूँ ऐ ग़ालिब तुझसे,
जब अपने ही गद्दार निकले...."-
फिर उसने बेवफाई का तेज़ाब डाल दिया..!
अब पौधा और फूल दोनो जल गए....-
"उम्मीद तो बहुत थी तुमसे....
पर जैसे ही तुमने दिल तोड़ा,
उम्मीद अपने आप टूट गई..."
😢😢😢😢-