मन मे आने वाली सभी बात को
सुनने वाला एक इंसान सबके पास होना चाहिए
पर होता नही है
लेकिन हम बहुत खुशकिस्मत कि तु हमारे पास है
जिसने उस वक्त संभाला
जब कोई समझने वाला पास न था☺
तुझसे सब बात बताकर मन हल्का हो जाता
कितने भी दुखी हों बस सुकूं सा मिल जाता
तेरी सादगी तेरा अपनापन
कुछ इस कदर करीब लाया जितना कोई न था
तु जिंदगी का अहम हिस्सा है यार
तुझसे बात करना लगता खुद को सब बता रही
तु ऐसे समझती मानो खुद को हम समझ रहे
एकदम से कभी दूर नही जाना रे
तेरे बिन एकदम से अकेले हैं हम😄
बस तेरी याद आ रही बहोत
मालूम है बहुत जिम्मेदारियां बढ रही तेरी
बहोत काम करने है बहुत व्यस्त है तु
हाँ बस इसलिए ही ज्यादा डिस्टर्ब नही करते अब
पर love u yrr love u so much❤
आज रोना भी आ रहा जाने क्यों😆
तो बाकि बातें बाद में लिखेंगे
Miss uhhh meri jaaan😍-
शादी में तो नही जा सके
पर विडियो कॉल पर
तुझे देखते ही लगा
मानो हम तेरे पास ही हैं😘
बिट्टो तु इतनी ज्यादा
सुंदर लग रही थी कि
शब्द न मिल रहे तेरी तारीफ में❤
यार इतनी प्यारी और
अच्छी लड़की मिली ये जीजु के
पिछले सब जन्मों और
इस जन्म के पुण्य के
फलस्वरूप प्राप्त हुयी है😍
जीजु बहोत किस्मत वाले
जो उन्हें तु मिली
और हम भी बहुते खुशकिस्मत
जो तु हमारी बेस्टी बनी
😚😚
तेरे लिए बस दिल से यही दुआ है
तु बस हरदम खुश रहे 🙌
Love u my baby😚😚😘😘-
तेरी जिंदगी का
ये सबसे खूबसूरत
और सबसे यादगार दिन
तेरे लिए इससे कहीं गुना ज्यादा
खुशियाँ लेकर आए
तु पूरी जिंदगी बस खुश ही रहे
तेरे सब ख्वाब
अब बहुत जल्द पूरे हो जाएं😍
तु जीजु संग ये सबजन्मों का बंधन
कुछ इस तरह निभाए
लोग मिसाल दे
तेरे प्यार और इस जोड़ी की❤
तुम्हें किसी की कभी नजर न लगे
तु और जीजु आजीवन खुशियों
के फूलों के बीच हंसते मुस्कुराते रहो💐
Love u mere yaaar😘😘
महादेव तुम्हें सौभाग्यवती
स्वास्थ्य सुख समृद्धि व दीर्घायु
होने का वरदान दें😍💓🙏
जल्द मिलेंगे जानेमन😚😚😚😚
#मेरी_बिट्टो 😍-