यु तो हूं मैं बिहार से
आज मेरा गांव ही
मेघों का घर मेघालय बना है-
ख्वाबों का तिलिस्म
हकीकत में हम
कटीली गुफाओं में
डूबते उतराते रहे ।।-
शिलांग की बांहों में सिमटा मंजर
हमारी तस्वीर में चार चांद जड़े है ।-
बादलों के घर से प्रसिद्ध-विख्यात प्रदेश जो,
पूर्व का स्काटलैण्ड की संज्ञा जिसे प्राप्त है,
विश्व की सर्वाधिक वर्षा स्थल चेरापुंजी जहां,
मातृवंशीय प्रणाली की पहचान जहां पर है,
भारत का सबसे गीला राज्य कहलाता जो,
पूर्वोत्तर का समृद्ध राज्य मेघालय कहलाता है।-
बच्चों सा व्यवहार करें हैं, यह नटखट बादल भी
पल में नाचते है झमाझम पल में ही रूठे से दिखे ।।-
जड़ों से जुड़े रहने का हुनर यूँ काम आया
प्रकृति ने नदी पर एक जीवित पुल बनाया ।।-
मेघों का घर जिस धरा पर, प्रसिद्ध-विख्यात प्रदेश,
पूर्व का स्कॉटलैंड एवं सबसे गीला प्रदेश मेघालय।-
एक अनोखा प्रदेश बादलों के घर से विख्यात जो,
पूर्व का स्काटलैण्ड, सबसे गीला प्रदेश - मेघालय।-
मेघों से साक्षात्कार की कोशिश रहेगी 'राजू'
उनके घर आये है, अपने दिलदार को लेकर ।।-
मेघों से उतर कर संदेश बिखरें है , हरतरफ 'राजू'
हमनें भी अपने लब्जों को खुली आजादी दे रखी है ।-