QUOTES ON #माजीसा

#माजीसा quotes

Trending | Latest
30 SEP 2022 AT 7:38

मेरी माँ करणी माता, आदेश करो देशनोक दर्श को बुलावो,
माजीसा काबा वाली मन की आप सुनो सा अरदास,
जब कोई नही आता, आती है मेरी करणी माँ,
मेरे दुःखो के समय बस मेरी माँ करणी आती है,
मेरी नैय्या चलती है पतवार नही होती माँ करणी साथ होती है,
किसी और की अब दरकार कहा है,
मैंने सब कुछ पाया करणी माँ जब से दर्श आपका पाया है,
आपके सहारे में डरता नही राह आसान नहीं,
माँ करणी पधारो मेरे आँगन जोत आपकी जली है,
मेरी करणी माँ को जो याद करे माँ दौड़ी आती है,
माँ के दरबार में हर मुराद पूरी होती है,
माँ आप सा दरबार देखा नही, देखा सारा जग मेरी माँ करणी,
दर दर क्या खाता ठोकर माँ का थान इक़ सच्चा है,
माँ आप बिना कहे दिल का दर्द जान जाती,
आपके आशीर्वाद से तर गए लाखों बच्चे आपके,
माँ मुझ पर भी करो दया, सिर पर रख दो हाथ माँ करणी,
माँ के देशनोक दरबार की छटा बड़ी निराली है,
काबा घूमे माँ के दरबार में, हे काबा महारानी,
जोत जगे जोर की हो चाहो ओर जय जयकार,
अर्जी म्हारी भी सुनो माँ करणी, चरणों से लगा लो मात,
बारंबार चरणों पडू हर ल्यो सारे दुःख माँ करणी,
अब तो थामो डोर मेरे जीवन की माँ करणी मात भवानी..🙏🏼🌺🐦🌺🙏🏼

-


12 DEC 2018 AT 11:54

मैं तो हू सेवक हू थारो,
माजीसा मातारानी ।
मेहर करजे माँ भवानी,
जसोल री धनयाणी।
जय हो माँ भटयाणी।

-