🙏लाइक फॉलो भले ही ना करें परंतु जरूर पढ़े,,,plz
#ब्रेक_अप_जैसा_कुछ
मुझे ही क्यों समझना था,,,।
मुझे ही क्यों उसकी हर expectation को पूरा करना था,,,।
मुझे ही क्यों बार बार उसको call करना था,,,।
मुझे ही क्यों उसके 10male best -friends के लिए मरना था,,,।
मुझे ही क्यों किसी की भी गलती पर सुनाया जाता था,,,।
मुझे ही क्यों हर बार बात मान ने पर मजबूर किया जाता था,,,।
मुझे ही क्यों हर बार लड़ाई के डर से बात करने से डर लगता था,,,।
मुझे ही क्यों थकान में उस से बात करना असहज लगता था,,,।
मुझे ही क्यों वो बार बार डांटती थी,,,।
मुझे ही क्यों वो समझ नहीं पाती थी या नहीं चाहती थी,,,।
प्यार मैने सुकून के लिए किया था लड़ाई के लिए नहीं,,,
मुझे मुलायम बर्ताव पसंद था,कायदों की कड़ाई नहीं,,,
जब मैं उसकी जिंदगी में था तो कोई और क्यों आया था,,,
जिसने मेरा तांडव युक्त प्रेमसंसार चुराया था,,,
शब्दों के पीछे संवेग समझना स्वानुभूति सहित ही समझा जा सकता है,,,
कह दोगे समझ सकते हो लेकिन,ये केवल कहा जा सकता है,,,
मुझे ही क्यों दुःख,दर्द,पीड़ा यहां दिखाना पड़ रहा है,,,
क्यों ये दीवाना इतनी रात को आहें भर रहा है,,,
प्रेम एक तरफा था या दो तरफा,,,
अरसों बाद बरसों पुराना सवाल बहाने गढ़ रहा है,,,
आज़ाद होकर खुश हूं,पहले से ज्यादा😎(चश्मा नहीं हटाऊंगा)-
12 JUN 2022 AT 2:37